बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन अभिषेक की दिलों की धड़कन और बच्चन के घर की बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं…
ऐश्वर्या ने साल 1994 में इस खिताब को अपने नाम किया था और इसके बाद फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। ऐश्वर्या पहली बार बड़े परदे पर मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ में नजर आई थीं और इसके बाद हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ रिलीज हुई थी।
हालांकि उन्हें सफलता ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म से मिली थी। ऐश्वर्या को इंडस्ट्री में 24 साल हो चुके हैं। उनका नाम न केवल बेहतरीन एक्ट्रेस में गिना जाता है बल्कि वह बच्चन परिवार की बहू भी हैं।
तो चलिए आपको ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की उस लव स्टोरी के बारे में बताते हैं जिसने बॉलीवुड के गलियारों में तहलका मचा दिया था।
18 साल पहले हुई मुलाक़ात
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 11 साल बीत चुके हैं। इस लंबे वक्त में इन दोनों का रिश्ता न केवल काफी मजबूत हुआ बल्कि आज भी ऐसा लगता है कि मानों कल की ही बात हो जब ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू बनी हो। ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ सेट पर हुई थी।
आगे की स्टोरी के लिए अगली स्लाइड पर जाएँ
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal