‘बिग बॉस 13’ की मोस्ट फेवरेट और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज़ कौर गिल के लिए लोगों का प्यार अभी भी कम नहीं हुआ है। बिग बॉस 13 को खत्म हुए एक साल हो चुका है, लेकिन कल यानी 3 अक्टूबर जब ‘बिग बॉस 14’ ऑन एयर हुआ तो लोगों को फिर शहनाज़ गिल की याद आ गई। लेकिन क्यों ये हम आपको बताते हैं।

दरअसल, बिग बॉस में इस साल साउथ इंडियन एक्ट्रेस निक्की तम्बोली कंटेस्टेंट बनकर आई हैं। शो के होस्ट सलमान ख़ान द्वारा जब निक्की का इंट्रोडक्शन कराया गया तो उन्होंने भाईजान के साथ जमकर मस्ती की। यहां तक की उन्होंने बातों-बातों में सलमान ख़ान के साथ ही फर्ल्ट कर डाला और ये बात शहनाज़ के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने निक्की को ट्रोल कर दिया। लोगों ने कहा कि निक्की शहनाज़ गिल बनने की कोशिश कर रही हैं।
निक्की का सलमान के साथ फ्लर्ट करना लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने वॉर्निंग दे डाली की शहनाज़ बनने की कोशिश मत करो। बहरहाल, निक्की तो घर के अंदर जा चुकी हैं अब देखना होगा कि क्या वो वाकई शहनाज़ को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं, क्या ये उनकी स्ट्रैटजी है या वो असल जिंदगी में ऐसी ही हैं। फिलहाल हम आपको दिखाते हैं लोगों ने निक्की को किया कैसे ट्रोल।
आपको बता दें छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 14 3 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस साल घर में जो लोग बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगे वो हैं, एजाज़ ख़ान, जैस्मीन भसीन, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, निक्की तम्बोली, निशांत सिंह, शहज़ाद देओल, सारा गुरपाल, जान कुमार सानू, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्य। शो को शुरुआत में ही बताया गया था इस सीज़न काफी कुछ पलटने वाला है। तो देखते हैं पिछले साल के कंटेस्टेंट्स की तरह क्या इस साल के कंटेस्टेंट्स भी कुछ धमाल कर पाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal