छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटि शो कहे जाने वाले बिग बॉस को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। अभिनेता सलमान खान के मशहूर टीवी शो बिग बॉस के टेलिकास्ट को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से गुहार लगाई है।

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बिग बॉस के प्रसारण को रोकने के लिए केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में बिग बॉस 13 के प्रसारण को रोकने की मांग की गई है।
बीजेपी विधायक नंद किशोऱ गुर्जर ने अपने पत्र में बिग बॉस 13 पर अश्लीलता एवं फुहड़ता फैलाने और सामाजिक समरसता को नष्ट करने का आरोप लगाया है। इन्होंने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है।
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने पत्र में लिखा है कि कलर्स चैनल पर बिग बॉस-13 का प्रसारण प्राइम टाइम स्लॉट में किया जा रहा है, जिसके कंटेंट में बेहद अश्लीलता और फुहड़ता का घिनौना प्रदर्शन किया जा रहा है।

 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
