बिग बॉस 11 में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में प्रियांक शर्मा के घर से बाहर होने के बाद एक मजेदार टास्क हुआ। जिसमें घर के दो कंटेस्टेंट के बीच एक मुकाबला हुआ। ये दो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि दोनों फीमेल कंटेस्टेंट थीं।
दरअसल, बिग बॉस ने हिना और शिल्पा के बीच एक मुकाबला करवाया। जिसमें दोनों को यह साबित कना था कि दोनों में से बेस्ट इंटरटेनर कौन है इसके लिए दोनों को एक-एक सॉन्ग गाना था। इस दौरान घर के बाकि सदस्यों को स्माइली बॉल फेंककर उन्हें गाने में रुकावट डालना था।
इस मुकाबले के दौरान लाइव वोटिंग हुई, जिसमें जनता को चुनना था कि सबसे बड़ा एंटरटेनर कौन है। हालांकि इस बीच बिग बॉस ने खुद कहा कि बिग बॉस का ये सीजन इतिहास के सबसे एंटरटेनिंग सदस्यों के साथ गुजर रहा है। कई बार हिना और शिल्पा को घर में गुनगनाते हुए सुना है इसलिए अब दोनों को लाइव पब्लिक के सामने गाना है।
पहले मुकाबले में हिना खान को गाने के लिए बुलाया गया। उन्होंने ने ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म से ‘मोह मोह के धागे’ गाया। गाने के बाद हिना को 65 प्रतिशत वोट मिले।
वहीं शिल्पा ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का गाना ‘अपनी तो जैसे कैसे कट जाएगी आपका क्या होगा जनाबे आली’ गाया। उन्हें जनता ने 77 प्रतिशत वोट दिए और वो लाइव वोटिंग में जीत गईं। इसमें कोई शक नहीं हिना अच्छा गाती हैं लेकिन लेकिन दर्शकों ने बतौर एंटरटेनर शिल्पा का चुनाव किया। जिसके बाद शिल्पा इस टास्क की विजेता साबित हुई।