बिग बॉस 11 के घर में हिना खान किसी ना किसी को बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान हिना खान पर भड़के हुए दिखाई दिए। इससे पहले भी सलमान ने कई बार हिना की क्लास लगाई है।
दरअसल, हिना खान कटघरे में खड़ी होती हैं, जहां बंदगी कालरा उनसे सवाल पूछती हैं कि वह हर बार अपना स्टेटमेंट क्यों बदलती रहती हैं आपकी किस बात को सही माना जाए, लेकिन हिना खान उस बात से इनकार करने लगती हैं। जिसके बाद सलमान खान कहते हैं कि ‘हिना आप हमेशा अपना स्टेटमेंट बदलती रहती हैं।’
इससे पहले बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान ने एक बार फिर शो के मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। प्रियांक और सपना चौधरी से बात करते वक्त उन्होंने इशारों में कहा कि शो के मेकर्स शिल्पा शिंदे और उनके गैंग के सदस्यों को फेवर कर रहे हैं। जब हिना खान ये सारी बातें कर रही थीं, तो सलमान ‘मी-टीवी’ के जरिये उनकी बातें सुन रहे थे। जैसे ही हिना खान ने अपनी बात पूरी की सलमान ने उन्हें कुछ ऐसा बोल दिया कि उनकी बोलती ही बंद हो गई।
दरअसल, प्रियांक शर्मा ने हिना खान के सामवे अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के मोटापे का मजाक उड़ाते हुए उनकी तुलना सांड से कर दी थी। वहां लव मौजूद थे और उन्होंने प्रियांक को ऐसा ना कहने के लिए समझाया पर प्रियांक नहीं रुके। वहीं, हिना खान ने प्रियांक शर्मा को ना तो रोका, ना समझाया। इसी बात को लेकर सलमान ने प्रियांक के साथ-साथ हिना की भी जमकर क्लास लगाई। जैसे ही सलमान खान वहां से हटे, हिना खान ने शो के मेकर्स पर ही आरोप लगा दिया।
हिना खान ने चीखते हुए कहा, ‘हद है यार…कुछ भी हो घर में बोलते हैं हिना तुमने क्यों नहीं समझाया…मैंने क्या ठेका ले रखा है सबका?’ प्रियांक ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो हिना बोल पड़ीं, ‘अरे भाई ये इनका शो है मैं तुझे शॉर्ट में बोलती हूं…. ये इन्ही पे (शिल्पा एंड टीम) चलाना है शो इनको और कुछ नहीं…साफ साफ पता चल रहा है।’
हिना की बातें सुनने के बाद सलमान खान ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें इस खुशफहमी में रहने की कोई जरूरत नहीं है कि शो अकेले उन पर टिका है। उन्होंने समझाया कि अगर कोई शख्स किसी महिला के बारे में ऐसी बातें बोलता है तो उसे वहीं रोकना जरूरी है क्योंकि वो नेशनल टीवी पर हैं। सलमान ने कहा, ‘देखो आप किसी की 99 टाइम तारीफ कर लें लेकिन एक बार बुराई कर दें तो वो दुनिया याद रखेगी।’ गौरतलब है कि सलमान खान पर पहले भी शो के दर्शक आरोप लगा चुके हैं कि वह शिल्पा शिंदे और अर्शी खान की तरफदारी कर रहे हैं।