आपको बता दें वीकेंड का वॉर में हितेन तेजवानी बिग बॉस से बाहर हो गए. अगर शिल्पा शिंदे उन्हें वोट दे देती तो शायद ऐसा नहीं होता. लेकिन उन्हें डर था कि आगे हितेन उनके लिए खतरा साबित हो सकते हैं इसलिए उन्होंने प्रियांक को वोट किया. अब इस घर में सिर्फ 8 सदस्य बचे हैं. मामला और भी दिलचस्प होता जा रहा है. विकास औऱ शिल्पा के बीच जोर की बहस चल रही है. सब अपनी-अपनी गेम खेलने में बिजी हैं.