बिग बॉस के इस हफ्ते में कुछ ऐसा हुआ है कि घरवाले सन्न रह गए हैं। दरअसल, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को एक बड़ा ही दिलचस्प टास्क दिया था। इसमें घरवालों को खुद को 1 से 6 तक की रैंकिंग देनी थी। 
आपस में सलाह-मशवरा करने के बाद सभी कंटेस्टेंट ने खुद को 1 से 6 तक रैंकिंग दे दी। इसमें आकाश पहले, पुनीश दूसरे, लव तीसरे, फिर शिल्पा, पांचवे पर हिना और विकास छठे नंबर पर आए।
इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि ये एक नॉमिनेशन टास्क है। जिसमें लव, शिल्पा, हिना और विकास नॉमिनेट हो गए हैं। वहीं आकाश और पुनीश फाइनलिस्ट बन गए हैं। ये सुनकर तो सभी कंटेस्टेंट के पैरों तले जमीन खिसक गई।
ये नॉमिनेशन टास्क बिग बॉस ने घरवालों को बिना बताए किया था। इसके बाद तो घर का माहौल ही बदल गया। एक ओर आकाश ने शिल्पा से ठीक से बात नहीं की। वहीं हिना और विकास नॉमिनेट होने पर काफी अपसेट हो गए। लेकिन आज बिग बॉस एक और धमाका करेंगे।
दरअसल, इस हफ्ते वोटिंग लाइन बंद है। बिग बॉस ने घरवालों के साथ एक बड़ा मजाक किया है। इस बात का खुलासा बिग बॉस आज करेंगे। वोटिंग लाइन बंद होने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते घर से कोई आउट नहीं होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal