BIGG BOSS 11: एक झटके में टॉप पर पहुंचा ये कमजोर कंटेस्टेंट, सलमान हैरान, घरवालें भी रह गए दंग

BIGG BOSS 11: एक झटके में टॉप पर पहुंचा ये कमजोर कंटेस्टेंट, सलमान हैरान, घरवालें भी रह गए दंग

बिग बॉस में आए दिन नये बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा वीकेंड का वार में देखने को मिला जब घर में सब के सब इस कमजोर कंटेस्टेंट के सेफ होते ही चौंक गए…BIGG BOSS 11: एक झटके में टॉप पर पहुंचा ये कमजोर कंटेस्टेंट, सलमान हैरान, घरवालें भी रह गए दंग
जी हां आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा, शिल्पा शिंदे और लव त्यागी नॉमीनेट हुए हैं। आज रात यानि की 17 नवंबर के शो में हितेन के बेघर होने की पूरी उम्मीद है। लेकिन इन सबके बीच जो चौंकाने वाली बात सामने आई है वो ये है कि……

 

जो कंटेस्टेंट घर में सबसे कमजोर और बैल बुद्धि माना जाता था। वे अब बिग बॉस की नजर में सबसे अच्छा गेम खेल रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं पड़ोसी घर से आए लव त्यागी की। बता दें कि लव त्यागी इस हफ्ते के लिए पूरी तरह से सेफ हो चुके हैं।लव त्यागी को सबसे ज्यादा वोट हासिल हुए हैं। 
 

साथ ही शिल्पा शिंदे भी नॉमीनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित हो चुकी हैं। सलमान आज रात प्रियांक शर्मा और हितेन में से एक को घर से बेघर कर देंगे। बता दें कि घर में सधा हुआ गेम खेल रहे हितेन के बचने की अब कोई उम्मीद नहीं है। 
 

वहीं, वीकेंड का वार में टीवी एक्ट्रेस मॉनी रॉय ने पुहंचकर सेट पर अपनी अदाओं से आग लगाई और साथ ही सलमान से कई तरह के सवाल किये जिस पर सलमान खुद हक्का-बक्का रह गए।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com