शिमला। कृषि विवि पालमपुर में भरे जाने वाले पदों के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया है। विवि में विभिन्न विभागों में 72 पद भरे जाने हैं। विवि ने इन पदों के लिए आने वाले आवेदन पत्रों की गिनती कर ली है, जिसमें विवि के पास 11 हजार 500 आवेदन पत्र पहुंचे हैं। कृषि विवि पालमपुर में भरे जाने वाले पदों में से जूनियर अफसर के 50, स्टेनो के पांच, फील्ड सहायक के दस, क्लर्क के चार, लाइब्रेरी सहायक दो और जूनियर प्रोफेशनल सहायक का एक पद भरा जाना है।

आवेदन पत्रों की प्रक्रिया में लगा विवि जल्द अब इसकी लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। जनवरी माह तक इन पदों की लिखित परीक्षा हो सकती है। विवि के कुलपति एचआर चौधरी का कहना है कि विवि में कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। उधर, विवि के संयुक्त निदेशक डॉ. हृदय पाल सिंह ने कहा कि विवि में 72 पदों के लिए साढ़े ग्यारह हजार आवेदन आए हुए हैं। इसकी प्रक्रिया चली हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal