भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में ग्रेजुएट/टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर है।
कुल पद : 250
प्रशिक्षण : ग्रेजुएट तथा टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिसशिप (विभिन्न ब्रांचों के अंतर्गत) शैक्षणिक योग्यताः 10वीं/12वीं उत्तीर्ण तथा वर्ष 2015, 2016 या 2017 में बीटेक/बीई या डिप्लोमा (नियमित रूप से, पदानुसार)
आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष आवेदन शुल्क : सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निःशुल्क चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार पर
वेबसाइट : www.bhel.com ऐसे करें आवेदन : 19 दिसंबर, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन करें और उसके प्रिंटआउट को दिए निर्देशों के अनुसार ‘डिप्टी मैनेजर (H.R.-रिक्रूट.), कमरा सं.-29, ग्राउंड फ्लोर, एचआर डिपार्टमेंट, चिफ एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, BHEL, HEEP, रानीपुर, हरिद्वारा (उत्तराखंड)- 249403’ के पते पर 26 दिसंबर, 2017 तक भेज दें।