B'Day Spl: स्टार न बन पाए इंदर कुमार पर इस काम के लिए हमेशा किए जाएंगे याद

B’Day Spl: स्टार न बन पाए इंदर कुमार पर इस काम के लिए हमेशा किए जाएंगे याद

आज एक्टर इंदर कुमार का जन्मदिन है। इस साल अगस्त में हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया, लेकिन आज भी वो लोगों के दिलों में जिंदा हैं। इंदर कुमार बेहद जिंदादिल इंसान थे।B'Day Spl: स्टार न बन पाए इंदर कुमार पर इस काम के लिए हमेशा किए जाएंगे याद

अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘मासूम’ से की थी। उन्होंने कई फिल्मों में बतौर लीड भी काम किया लेकिन वो फिल्में नहीं चलीं। ऐसे में सलमान खान उनकी मदद के लिए आगे आए।

बॉलवुड की 7 ऐसे कपल्स जिनकी सगाई तो हुई लेकिन नहीं बन सके दूल्हा-दुल्हन

इंदर कुमार सलमान के बेहद करीब थे, हालांकि उन्होंने खुद कभी सलमान से मदद नहीं मांगी। जब लीड हीरो के रूप में उनकी फिल्में नहीं चल रहीं थीं तो उन्होंने किसी के आगे हाथ फैलाने के बजाय सपोर्टिंग रोल करना स्वीकार किया। हालांकि उनके मन में कहीं ना कहीं इस बात की टीस थी कि वो एक स्टार बनना चाहते थे लेकिन सपोर्टिंग एक्टर ही बनकर रह गए।उनकी मेहनत भी यूंहीं अखारत चली गई। इंदर कुमार की किस्मत इस मामले में बड़ी ही बेरहम रही।जब इंदर लीड हीरो के तौर पर नहीं चले तो उन्हें मजबूरन सपोर्टिंग हीरो के रोल करने पड़े। स्टार बनने के लिए इंदर ने काफी मेहनत की लेकिन वो कभी स्टार नहीं बन पाए, लेकिन फिल्म ‘मसीहा’ के एक सीन ने इंदर का करियर ही नहीं जिंदगी भी बर्बाद कर दी।फिल्म मेकर पार्थो घोष की फिल्म ‘मसीहा’ में इंदर सुनील शेट्टी के साथ काम कर रहे थे। फिल्म में हेलीकॉप्टर का एक सीन था। इंदर हेलीकॉप्टर से खुद ही स्टंट कर रहे थे। अचानक इंदर चलते हुए हेलीकॉप्टर से नीचे गिर पड़े।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com