बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को दुनिया के बड़े फिल्मी सितारे और अमीर कलाकारों की सूची में गिना जाता है। चाहे फिल्में हों या कार, एक मध्यम वर्गीय परिवार से आए शाहरुख ने अपने विरोधियों को हर मामले में मात दी है। उनके पास BMW से Bentley तक कई लग्जरी गाड़ियां हैं। आज हम शाहरुख की कारों के कलेक्शन के बारे में बात करेंगे। BMW i8 शाहरुख के अलावा यह कार सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शेट्टी के पास भी है। इसकी कीमत करीब 2.29 करोड़ रुपए है। यह दुनिया की बेस्ट सेलिंग हाइब्रिड कारों में से एक रही है साथ ही बीएमडब्ल्यू की पहली प्लग-इन हाइब्रिड कार है। Bugatti Veyron जर्मनी की कार निर्माता बुगाटी की यह कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है। कार में 8.0 लीटर क्वार्ड टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन दिया गया है। यह कार 2.46 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 430 किमी प्रतिघंटा की है। कार की भारत में कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। BMW 7 Series बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार भारत में बिकने वाली सबसे लग्जरी कार में से एक है। उनके पास इस सीरीज के दो मॉडल 760 Li और 740 Li हैं। कार में 6 लीचर V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है।
BMW 6 Series Convertible किंग खान के पास बीएमडब्ल्यू की 6 सीरीज कार भी है। यह एक कनवर्टिवल कार है जिसमें 4.4 लीटर V8 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
Rolls Royce Phantom Drophead Coupe शाहरुख खान के गैराज में यह दूसरी सबसे महंगी कार है। ब्रिटिश की इस लग्जरी कार की कीमत 4 करोड़ रुपए है। इसमें 6.8 लीटर वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 460 बीएचपी की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी।