क्रिकेट के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने जा रहे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हर जगह से सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं।

बधाई देने वालों में अब युवराज सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। मजेदार बात यह है कि युवराज सिंह ने सौरव गांगुली को बधाई देते हुए बीसीसीआई पर यो-यो टेस्ट को लेकर तंज भी कसा और इसके बाद गांगुली ने उस पर शालीनता से जबाव भी दिया।
उन्होंने लिखा कि, ‘भारतीय कप्तान से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की महान आदमी की महानतम यात्रा। मेरा मानना है कि क्रिकेटर के लिए प्रशासक बनना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें आप खिलाड़ी के लिहाज से स्थिति को समझते हैं। काश आप उस समय अध्यक्ष बनते जब यो-यो टेस्ट की मांग थी। आपको शुभकामनाएं दादा।’ युवराज का इशारा अपने इंटरनेशनल करियर के अंतिम दिनों की तरफ था जब टीम इंडिया में जगह पाने के लिए यो-यो टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया था।
https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1185236397801783296
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal