somali sharma

हरदोई में ट्रक और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत

बिलग्राम से कन्‍नौज रोड के चपतला गांव के सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के अनुसार बिलग्राम से कन्‍नौज रोड के चपतला गांव में सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि ट्रक में दो दर्जन से अधिक मजदूर बैठे हुए थे. टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि ट्रैक्‍टर और ट्रक दोनों के परखच्‍चे निकल आए. हादसा की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक में बैठे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. इस हादसे में ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खाईं में जाकर पलट गई. हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान क्रमशः राकेश (35) पुत्र प्यारेलाल निवासी कछियनपुरवा, गुड्डू (40) पुत्र दुलारे निवासी डालपुरवा, अहिवरन (45) पुत्र नत्थू, कल्लू (32), रामचेला (20) पुत्र रामदास निवासी निवाजीपुरवा, विकास (22) पुत्र राम किशन निवासी डिबरीपुरवा, अवधेश (25) मढ़िया बाबटमऊ मढ़िया के रूप में हुई है जबकि राजू, सुनील, श्रीकृष्ण, महोली व निर्मल समेत 7 लोग घायल हो गए. घायलों का  कन्नौज के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बिलग्राम से कन्‍नौज रोड के चपतला गांव के सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. …

Read More »

गर्लफ्रेंड का सिर दीवार पर दे मारा अरमान कोहली ने, कराना पड़ा भर्ती

अपनी गर्लफ्रेंड्स को पीटने के मामले एक्टर अरमान कोहली हमेशा बदनाम रहे हैं। इस बार उन्होंने अति कर दी। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। नीरू के साथ अरमान 2015 से लिव-इन में हैं। आरोप है कि रविवार की रात को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने बंगले में अरमान कोहली ने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की। लड़की का नाम नीरू रंधावा बताया जाता है। वह पेशे से फैशन डिजाइनर रही हैं और दुबई से बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए मुंबई आई हैं। अरमान के साथ उनकी दोस्ती 2015 से बताई जाती है। चर्चाओं के मुताबिक, अरमान ने बेल्ट से नीरू की पिटाई की और उनका सिर दीवार पर पटका। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो में नीरू रंधावा के माथे पर काफी बड़ा जख्म नजर आ रहा है। अंधेरी के कोकिला बेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। चर्चा है कि अरमान के गोअा वाले बंगले को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई। इस बंगले का प्रबंधन नीरू काफी लंबे समय से देखती रही हैं। बंगला किराए पर भी दिया जाता है। किराए की रकम को लेकर ही दोनों के बीच बहस शुरू हुई और कथित रूप से अरमान हिंसक हो गए और नीरू का सिर दीवार पर दे मारा। कहा जा रहा है कि नीरू ने अरमान कोहली के खिलाफ सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। नीरू का आरोप है कि अरमान इससे पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। कहा जाता है कि सितंबर में वह अरमान कोहली के हिंसक बर्ताव से परेशान होकर दुबई चली गई थीं, लेकिन शादी का वादा करके अरमान उनको वापस ले आए थे। 80 के दशक के बालीवुड के चर्चित फिल्मकार रहे राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली ने बतौर हीरो कई फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। अरमान कोहली की पिछली बड़ी फिल्म प्रेम रतन धन पायो थी, जिसमें सलमान खान और सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। राजश्री की इस फिल्म में अरमान ने खलनायक का रोल अदा किया था। कहा जाता है कि इसी फिल्म के सेट पर वह नीरु रंधावा के संपर्क में आए थे। वह इस फिल्म में स्टाइलिश के तौर पर काम कर रही थीं। बिग बॉस में भी वह कई बार हिंसक हुए थे। बिग बॉस में वह काजोल की बहन तनीषा के काफी करीब आ गए थे, लेकिन बिग बॉस खत्म होते ही उनके रिश्तों में दरार आ गई थी। इस पूरी वारदात को लेकर अरमान कोहली से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की 'बबीता जी' यानी मुनमुन दत्‍ता भले ही आज सिंगल हो लेकिन एक समय उनका अफेयर एक्‍टर अरमान कोहली के साथ था। साल 2008 में दोनों ने डेटिंग शुरु की थी और इसी साल उनका ब्रेकअप भी हो गया था। उनके ब्रेकअप का कारण भी अरमान का गुस्‍सैल और आक्रामक स्‍वभाव बना। कहा जाता है कि वैलेंटाइन्‍स डे के दिन अरमान कोहली ने किसी बात पर मुनमुन दत्‍ता के साथ मारपीट की थी। यह घटना इस कदर बढ़ गई कि मुनमुन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया और अरमान को अपने गलत बर्ताव के लिए फाइन भरना पड़ा था। अरमान के इस बर्ताव की गवाह टीवी एक्‍ट्रेस डॉली बिंद्रा बनी थी। उनके मुताबिक अरमान हमेशा मुनमुन के साथ गलत व्‍यवहार करता था। मॉरीशस में छुट्टियों के दौरान वह हर दिन मुनमुन को पीटता था। उनके मुताबिक मुनमुन को जब अरमान पीट रहा था तब वह चिल्‍लाते हुए घर से बाहर आई। डॉली बिंद्रा और उनके पति कैजाद ने बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी अरमान ने बदतमीजी की।

अपनी गर्लफ्रेंड्स को पीटने के मामले एक्टर अरमान कोहली हमेशा बदनाम रहे हैं। इस बार उन्होंने अति कर दी। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। नीरू के साथ अरमान 2015 से …

Read More »

हर दिन एक पेड़ लगाता है ये स्कूल टीचर, लोग कहते हैं ‘ग्रीन गुरुजी’

आज पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय है. बढ़ती हुई कार्बनडाई ऑक्साइड और धरती के बढ़ते हुए तापमान ने पूरी दुनिया को चिंता में डाला हुआ है. ग्लोबल वॉर्मिंग से दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए हर तरफ पेड़ लगाने की बात होती है, लेकिन दुनिया में ऐसे गिन चुने ही लोग हैं जो इस बात की गंभीरता समझते हैं उन्हीं में एक मिर्जापुर के जे.पी. पुरम कॉलोनी के रहने वाले अनिल सिंह भी हैं जिन्हें लोग प्यार से 'ग्रीन गुरुजी' के नाम से भी पुकारते हैं. पेशे से अध्यापक 'ग्रीन गुरुजी' (अनिल सिंह) बिना किसी सरकारी मदद के बड़े पैमाने पर पेड़ लगाकर हरियाली फैलाने का काम कर रहे हैं. उनकी सुबह की शुरुआत ही पौधारोपण से होती है. अगर वह चौबीस घंटे में एक पौधा नहीं रोपते हैं तो उन्हें चैन नहीं आता. अनिल सिंह ने एक जुलाई 2015 से हर दिन पेड़ लगाने की शुरुआत की थी. पांच जून 2018 (पर्यावरण दिवस) को उनके पेड़ लगाने का 1171 वां दिन है. बच्चो को पढ़ाने और परिवार के साथ समय बिताने के बाद अनिल सिंह के पास जो भी वक्त बचता है उसे वह प्रकृति की सेवा में लगा देते हैं. उनके घर के बगीचे में पचास से अधिक प्रजाति के पेड़-पौधे देखने को मिल जाएंगे. वह लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ अपने पास से पौधे भी देते हैं. अनिल सिंह पर्यावरण संरक्षण के लिए न केवल अपना कीमती वक्त खर्च करते हैं बल्कि अपनी कमाई का हिस्सा भी इसके लिए लगाते हैं. पर्यावरण के लिए उनके इसी जुनून के चलते लोगों ने अब उन्हें ग्रीन गुरुजी कहना शुरू कर दिया है. ग्रीन गुरुजी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कई स्वयंसेवी संस्थाएं समानित कर चुकी हैं.

आज पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय है. बढ़ती हुई कार्बनडाई ऑक्साइड और धरती के बढ़ते हुए तापमान ने पूरी दुनिया को चिंता में डाला हुआ है. ग्लोबल वॉर्मिंग से दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए हर तरफ पेड़ लगाने …

Read More »

Box Office : ‘राज़ी’ का सफर धीमा हुआ, पहली बार करोड़ तक नहीं पहुंची कमाई

राजी' के साथ 25 दिनों में पहली बार हुआ है कि इसकी कमाई किसी एक दिन करोड़ों में नहीं रही। बीते सोमवार को इसे 85 लाख रुपए की ही कमाई हुई। इससे लग रहा है कि फिल्म की दौड़ अब थमने को है। यह इसका चौथा हफ्ता है। भारतीय टिकट खिड़की पर यह जमी हुई है। सिनेमाघरों में इतने दिन गुजार लेने के बाद इस फिल्म की कमाई 115.74 करोड़ रुपए है, जो वाकई बड़ी कामयाबी बयां कर रही है। पिछले हफ्ते की दौड़ में इसने 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया था। पहले हफ्ते में इसकी कमाई 56.59 करोड़ रुपए थी। दूसरे हफ्ते इसे 35.04 करोड़ रुपए मिले। तीसरा हफ्ता 18.21 करोड़ दे गया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। केवल 37 करोड़ रुपए में बनी 'राज़ी' जबरदस्त मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हो रही है। इस बजट का ज्यादातर पैसा तो सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स से पहले ही वसूला जा चुका है। विदेश से 28 करोड़ रुपए वसूल लिए गए हैं। कुल मिलाकर सारी जेब ठसाठस भरी हुई हैं। करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। मेघना ने अपना करियर 'फिलहाल' से शुरू किया था। उनकी पिछली फिल्म 'तलवार' ने अच्छी कमाई की थी लेकिन इतनी नहीं। पहली बार मेघना की किसी फिल्म को इतनी रकम मिल रही है। फिल्म को कई समीक्षाओं में तारीफ मिली है। कुछ समीक्षाओं में यह भी लिखा गया है कि गुलजार की बेटी मेघना से इससे ज्यादा अपेक्षा थी। वे इस फिल्म को भावनात्मक रूप से और मजबूती दे सकती थीं। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' का फिल्मी रूपांतरण है। आलिया की 2018 में ये पहली रिलीज़ है। पिछले साल आलिया 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन के साथ नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कामयाब रही थी। आपको बता दें कि, इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं जिन्होंने अालिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

राजी’ के साथ 25 दिनों में पहली बार हुआ है कि इसकी कमाई किसी एक दिन करोड़ों में नहीं रही। बीते सोमवार को इसे 85 लाख रुपए की ही कमाई हुई। इससे लग रहा है कि फिल्म की दौड़ अब …

Read More »

मृतक किसानों के परिवार राहुल गाँधी के साथ

प्रदेश और देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब मंदसौर में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी  रैली करने जा रहे है जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. राहुल गाँधी की इस रैली के लिए प्रदेश की कांग्रेस पूरी …

Read More »

कर्नाटक: मंत्रिमंडल का विस्तार कल संभव

खबर थी कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार 5 जून को किया जाना है. मगर अब किन्ही करने से यही नहीं हो सका और इसके लिए कल यानी 6 जून को संभावना ये जताई जा रही है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 6 जून को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार संभव है. गौरतलब है कि मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस-जेडी(एस) के बीच खींचतान अब सुलझ गई है और कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में दोनों दलों में विभागों के बंटवारे पर सहमति बन गई है.सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टियां अपने-अपने कोटे के 2-3 पद खाली रखेगी. कांग्रेस के 22 में ले 19-20 और जेडीएस के 12 में से 9-10 मंत्री शपथ ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्रालय को लेकर दोनों पार्टी में खींचतान चल रही है. फ़िलहाल कांग्रेस को गृह, सिंचाई, बेंगलुरु डेवलेपमेंट, उद्योग एवं शुगर इंडस्ट्री, स्वास्थ्य, राजस्व, समाज कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण जैसे 22 मंत्रालय देने कि बात चल रही है वही जेडीएस के हिस्से में सूचना विभाग, खुफिया विभाग, वित्त एवं आबकारी, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, पर्यटन, कॉपरेशन, शिक्षा एवं मेडिकल शिक्षा, पशुपालन, बागवानी, छोटे उद्योग, परिवहन विभाग सहित 12 मंत्रालय दिए जाने पर सहमति बनी है. कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि कुमार स्वामी को बतौर मुख्यमंत्री पांच तक समर्थन दिया जायेगा. दोनों पार्टियां मिलकर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत ने कहा था कि हमारा फोकस केवल विभागों के बंटवारे पर नहीं है. गठबंधन को मजबूत बनाने और दोनों दलों में बेहतर तालमेल के लिए एक को-ऑर्डिनेशन कमिटी के साथ ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने जा रहे हैं. अहम मंत्रालयों को लेकर कांग्रेस और जेडी(एस) के बीच बात बन गई है. वित्त मंत्रालय जेडी(एस) के पास रहेगा, वहीं गृह मंत्रालय कांग्रेस के मंत्री संभालेंगे. जेडी(एस) के महासचिव ने दानिश अली ने बताया, 'सभी मसलों को सुलझाकर गठबंधन सरकार को पांच साल तक कांग्रेस समर्थन देने के लिए राजी है और यह फैसला लिखित रूप में ऐलान किया जाएगा. हम चाहते हैं हर चीज लिखित हो, जिससे सरकार चलाने में मदद मिले. दोनों दलों के बीच यह सहमति बन गई है कि एचडी कुमारस्वामी ही पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे.'

खबर थी कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार 5 जून को किया जाना है. मगर अब किन्ही करने से यही नहीं हो सका और इसके लिए कल यानी 6 जून को संभावना ये जताई जा रही है. सूत्रों के हवाले …

Read More »

ग्वाटेमाला में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 65

ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट होने के बाद मंगलवार को मलबे से और शव निकाले गए. जिसके बाद इस आपदा में मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंच गई है. आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता डेविड डी लिओन ने एक संवाददाता सम्मेलन …

Read More »

क्या होगा तिलमिलाए शरद यादव का अगला कदम

मौजूदा सियासत में विपक्ष की मजबूत धुरियों में से एक जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव भी विपक्षी एकजुटता का राग अलाप रहे है . वही दिल्ली हाईकोर्ट ने संसद की सदस्यता से जुड़े उनके मामले पर एक खंडपीठ को सुनवाई करने की सिफारिश की है. शरद यादव ने संसद की सदस्यता से उन्हें अयोग्य करार दिए जाने के राज्यसभा के सभापति के आदेश को चुनौती दी थी. राज्यसभा में जेडीयू के नेता राम चंद्र प्रसाद सिंह के वकील ने कहा कि यादव को अयोग्य ठहराये जाने से जुड़े विषय की सुनवाई अन्य मामलों में सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के मुताबिक एक खंडपीठ द्वारा की जानी चाहिए. न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने कहा कि सिंह को इस सिलसिले में एक अलग याचिका दायर करनी चाहिए. सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश द्विवेदी के जरिये अदालत के पिछले साल 15 दिसंबर के उस आदेश में संशोधन करने की मांग की, जिसके तहत यादव को सांसद के तौर पर वेतन भत्ता और बंगला की सुविधा पाने की इजाजत दी गई थी. गौरतलब है कि यादव को पिछले साल चार दिसंबर को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था. साथ ही, उनके सहकर्मी अली अनवर को भी उच्च सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया गया था. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस संबंध में अपनी विज्ञप्ति में कहा कि तत्काल प्रभाव से उनकी राज्यसभा की सदस्यता समाप्त की जाती है. राज्यसभा के सभापति जेडीयू के इस तर्क से सहमत थे कि दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए और विपक्षी दलों के कार्यक्रमों में शामिल होकर स्वेच्छा से अपनी सदस्यता त्याग दी. जिसके बाद से शरद यादव तिलमाये हुए है.

मौजूदा सियासत में विपक्ष की मजबूत धुरियों में से एक जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव भी विपक्षी एकजुटता का राग अलाप रहे है . वही दिल्ली हाईकोर्ट ने संसद की सदस्यता से जुड़े उनके मामले पर एक खंडपीठ को …

Read More »

ट्रेन में लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा जुर्माना, जानें क्या है नियम

रिजर्व कोच में अब हद से ज्यादा लगेज लेकर सफर करने वाले यात्रियों पर रेलवे लगाम कसने वाली है. रेलवे इसके लिए देशभर के सभी रेल मंडलों में 8 से 22 जून तक एक अभियान चला रहा है. इसके तहत उन मुसाफिरों पर विशेष नजर रखी जाएगी जो ट्रेन के रिजर्व कोच में निर्धारित वजन से अधिक सामान लेकर जाते हैं. फिलहाल श्रेणीवार सामान ले जाने की सीमा फ़र्स्ट एसी में 70 किलो है जबकि अधिकतम छूट 15 किलो है. जबकि सेकंड एसी में ये छूट 50 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है. इसके अलावा थर्ड एसी में मुफ्त सीमा 40 किलो ले जाने की है, जबकि अधिकतम छूट 10 किलो है. इसके अलावा स्लीपर में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 40 किलो है और अधिकतम छूट यहां 10 किलो है. वहीं, जनरल क्लास में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 35 किलो और अधिकतम सामान ले जाने की छूट 10 किलो है इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी श्रेणियों में निशुल्क सीमा से अधिक सामान यात्री बुक कराकर ले जाएं और यदि गंतव्य पर पहुंचने के बाद जांच के दौरान अगर यात्री के पास निशुल्क सीमा से अधिक सामान पाया गया तो अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज का 6 गुना अधिक अथवा न्यूनतम 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.

  रिजर्व कोच में अब हद से ज्यादा लगेज लेकर सफर करने वाले यात्रियों पर रेलवे लगाम कसने वाली है. रेलवे इसके लिए देशभर के सभी रेल मंडलों में 8 से 22 जून तक एक अभियान चला रहा है. इसके …

Read More »

कैराना-नूरपुर की हार से सबक, ‘गन्ना लैंड’ को फिर से जीतने के लिए मोदी का मास्टरस्ट्रोक

उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर उपचुनाव में गन्ना किसानों की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में पूरे 'गन्ना लैंड' में बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही थी. उपचुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को खुश करने का इंतजाम किया है, ताकि यूपी के गन्ना लैंड में उसकी बादशाहत 2019 में भी बरकरार रहे. कैराना उपचुनाव में ठोकर लगने के बाद केंद्र की मोदी सरकार की आंखें खुलीं. सरकार गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनका बकाया 20 हजार करोड़ के भुगतान करने का ऐलान किया है. साथ ही सरकार ने चीनी से निर्यात कर भी हटा दिया है. गन्ना किसानों के लिए राहत की कई घोषणाएं करते हुए कहा कि गन्ने का 30 लाख टन का बफर स्टॉक बनाया जाएगा. ऑल इंडिया किसान संघर्ष समिति ने सरकार की ओर से लिए गए फैसले पर कहा कि इन सब के पीछे कैराना का असर है. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है. गन्ना लैंड में पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल और मध्य यूपी का क्षेत्र शामिल है. पश्चिम यूपी को तो गन्ना का कटोरा कहा जाता है. बागपत, कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अमरोहा, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई, फैजाबाद, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया और मऊ सहित करीब 40 लोकसभा सीटें हैं जो गन्ना लैंड के दायरे में आती हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और सहयोगियों ने यूपी की 80 सीटों में से 73 पर जीत हासिल की थी. गन्ना लैंड की तो सभी सीटें बीजेपी के नाम रही. लेकिन कैराना सीट की हार ने बीजेपी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. मोदी सरकार के गन्ना किसानों पर मेहरबानी के पीछे मकसद 2019 का लोकसभा चुनाव माना जा रहा है. किसानों में नाराजगी बीजेपी से बढ़ती जा रही है और मोदी के खिलाफ विपक्ष एकजुट हैं. ऐसे में मोदी सरकार ने गन्ना किसानों की नाराजगी को दूर करने और उनके दिल में फिर से जगह बनाने के लिए मास्टरस्ट्रोक चला है. इसके जरिए बीजेपी को उम्मीद है कि फिर एक बार गन्ना लैंड में उसका जादू बरकरार रहेगा. दरअसल कैराना उपचुनाव के समय गन्ना का मुद्दा बहुत जोर-शोर से उछाला गया था. जिसका समर्थन कई विपक्षी दलों ने भी किया था. उनके मुताबिक गन्ना से जुड़े देश भर के किसानों का करीब 20 हजार करोड़ का भुगतान नहीं किया गया था. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि कैराना उपचुनाव में बीजेपी की हार के मुख्य कारणों में से एक गन्ना किसानों के पैसे का भुगतान न होना भी था. बता दें कि यूपी के गन्ना किसानों की बदहाली जगजाहिर है. प्रदेश के गन्ना किसानों का 13 हजार करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है. जबकि योगी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा कैराना लोकसभा क्षेत्र से आने वाली थानाभवन विधानसभा सीट से विधायक हैं. बावजूद इसके गन्ना किसानों को भुगतान के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम यूपी के बागपत में कैराना उपचुनाव में मतदान से एक दिन पहले गन्ना किसानों के भुगतान की बात कही थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली की रैली में 14  दिन के अंदर किसानों के भुगतान का आश्वासन दिया था. पर किसानों का दिल नहीं पिघला और बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा. इस सीट से आरएलडी की तबस्सुम को जीत मिली. गन्ना किसानों के भुगतान के लिए मोदी सरकार का ये कदम सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी राजनीतिक फायदा दिला सकता है. यूपी गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, क्योंकि यह अनुमानित 145.39 मिलियन टन गन्ने का उत्पादन करता है, जो अखिल भारतीय उत्पादन का 41.28 प्रतिशत है. इसके बाद महाराष्ट्र 72.26 मिलियन टन अनुमानित उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर है, जो कि अखिल भारतीय गन्ना उत्पादन का 20.52 प्रतिशत है. कांग्रेस और एनसीपी दोनों साथ हैं. बीजेपी इस कदम से पिछले चुनावी नतीजों को दोहराना चाहती है. महाराष्ट्र के बाद नंबर कर्नाटक का आता है. कर्नाटक 34.48 मिलियन टन गन्ना उत्पादन के साथ तीसरे स्थान पर आता है, जो कि देश के कुल गन्ना उत्पादन का लगभग 11 प्रतिशत है. राज्य में किसानों की कर्जमाफी का एक बड़ा मुद्दा था. कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन करके सत्ता पर काबिज हैं. ऐसे में इस साथ को मात देने के लिए ये सहायक हो सकता है. तमिलनाडु गन्ने का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है, जो कि 26.50 मिलियन टन गन्ना का अनुमानित उत्पादन करता है, जो कि देश के गन्ना उत्पादन का लगभग 7.5 प्रतिशत है. इसके अलावा बिहार 14.68 मिलियन टन गन्ना के उत्पादन के साथ आता है. यह देश के गन्ना उत्पादन का 4.17 प्रतिशत है.

उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर उपचुनाव में गन्ना किसानों की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में पूरे ‘गन्ना लैंड’ में बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही थी. उपचुनाव में मिली हार से …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com