somali sharma

Jio: 399 रुपये के प्लान में ऐसे मिल रहा है 100 रुपये का डिस्काउंट

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक नया हॉलीडे हंगामा ऑफर पेश किया है. ये ऑफर कंपनी के पॉपुलर 399 रुपये वाले प्लान के लिए दिया गया है. इस प्लान को रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इससे इस प्लान की कीमत घटकर 299 रुपये हो जाएगी. जियो का ये हॉलीडे हंगामा ऑफर सीमित समय के पेश किया गया है. ग्राहक इस ऑफर का लाभ 1 जून से 15 जून के बीच ले सकते हैं. हालांकि ग्राहकों को 399 रुपये वाले प्लान में 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त करने के लिए PhonePe से भुगतान करना होगा. ये भुगतान ग्राहकों को मायजियो ऐप पर करना होगा. 100 रुपये के कैशबैक का लाभ ग्राहकों को दो भाग में दिया जाएगा. यदि आप केवल मायजियो ऐप से रीचार्ज कराते हैं तो आपको 50 रुपये का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा, जिससे आपको को 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अगर आप मायजियो ऐप पर फोनपे के जरिए भुगतान करेंगे तब आपको 50 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेगा. जियो के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 1.5GB 4G डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस तरह इस प्लान में कुल 126GB डेटा 84 दिनों के लिए दिया जाता है. साथ ही ग्राहकों को 1.5GB डेटा की सीमा समाप्त हो जाने के बाद 64kbps की स्पीड से इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराई जाती है.

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक नया हॉलीडे हंगामा ऑफर पेश किया है. ये ऑफर कंपनी के पॉपुलर 399 रुपये वाले प्लान के लिए दिया गया है. इस प्लान को रिचार्ज …

Read More »

8 जून को लॉन्च हो रहा है BlackBerry KEY 2, ये होंगे फीचर्स

ब्लैकबेरी एक नए स्मार्टफोन के साथ आने की तैयारी में है. पिछले साल कंपनी ने KEYOne लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका अगला वर्जन यानी KEY2 लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुकाबिक यह नया स्मार्टफोन 8 जून को लॉन्च होगा. चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो के मुताबिक चीन मे इसके लिए इवेंट आयोजित किया जाएगा. कंपनी ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें डिजाइन और फीचर्स को हाईलाइट किया गया है. इस वीडियो में डुअल कैमरा सेटअप को मुख्य तौर पर दिखाया गया है. टीजर से यह साफ है कि यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा वाला होगा, रियर बैक पैनल पर टेक्सचर्ड डिजाइन होगा और साइड में पावर बटन होगा. इस स्मार्टफोन में टच स्क्रीन के साथ ब्लैकबेरी का ट्रेडिशनल QWERTY कीबोर्ड भी होगा जो काफी पहले से ब्लैकबेरी फोन की पहचान रहे हैं. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो तो BlackBerry KEY 2 में 3:2 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 4.5 इंच की डिस्प्ले होगी. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GB रैम दिया जाएगा. इंटरनल मेमोरी 64GB की हो सकती है और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. अगर आपको जानकारी नहीं तो बता दें कि ब्लैकबेरी अब स्मार्टफोन का प्रोडक्शन नहीं करता, बल्कि ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन टीसीएल बनाती है. हालांकि ब्लैकबेरी की लेगेसी को अभी तक लेकर टीसीएल चल रही है. इसमें भी वैसे ही सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं जैसे पहले दिए जाते थे. इवान ब्लास ने ट्वीटर पर कथित BlackBerry KEY2 की तस्वीरें ट्वीट की हैं. देखने में यह असली लगता है और इवान ब्लास के ज्यादातर लीक सही साबित होते हैं तो हम इस पर यकीन भी कर सकते हैं.

ब्लैकबेरी एक नए स्मार्टफोन के साथ आने की तैयारी में है. पिछले साल कंपनी ने KEYOne लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका अगला वर्जन यानी KEY2 लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुकाबिक यह नया स्मार्टफोन 8 जून …

Read More »

यूपी: डॉक्टर से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, 2 बदमाश गिरफ्तार

हाल ही में रामदेव ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप किंभो लॉन्च किया था जो तब से ही विवादों में है. गूगल प्ले स्टोर से इसे हटा लिया गया. हालांकि इसके बारे में योग गुरू ने कहा है कि प्ले स्टोर ने नहीं बल्कि पतंजली द्वारा ही हटाया गया है. साइबर एक्सपर्ट्स ने इसे कॉपी बताया और यूजर्स डेटा के लिए कम सिक्योर भी बताया है. अब इस पर रामदेव का बयान आया है. योग गुरु रामदेव ने कहा है कि उनकी पतंजलि द्वारा तैयार किया गया चैटिंग ऐप किंभो वॉट्सऐप या दूसरे किसी भी चैट ऐप से किसी मायने में कम नहीं है बल्कि ये ज्यादा यूजर फ्रेंडली है क्योंकि इसमें वॉट्सऐप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स हैं. आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में जब स्वेता सिंह ने किंभो को वॉट्सऐप का छोटा भाई बताया तो रामदेव ने कहा कि ये छोटा नहीं बल्कि बड़ा होगा. 25 करोड़ लोगों ने इसके बारे में सर्च किया. जो कि अपने आप में नई बात है. गूगल प्ले स्टोर ने इसे क्यों हटाया इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने इसे हटाया. रामदेव ने कहा कि हमने अपने संगठन युवा भारती के 5-10 हजार लोगों के लिए इसका ट्रायल किया था. ये इतना वायरल हुआ कि करोड़ों हिट्स आ गए उस पर. मैंने कहा कि फिर से ट्रायल लेकर आएंगे. यह वॉट्सऐप का बाप बन सकता है. इसमें उससे अच्छे फीचर्स हैं. रामदेव ने अपने सिमकार्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि ये सिमकार्ड बीएसएलएल का है न कि पतंजलि का, बीएसएनएल स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि भी स्वदेशी है. इस ऐप और यूजर सिक्योरिटी को लेकर गंभीर सवाल इलियट ऐल्डर्सन ने इस ऐप के बारे मे कुछ कहा है. ये वही शख्स हैं जिन्होंने आधार लीक के बारे में खुलासा करके देश भर को सकते में ला दिया है. ऐल्डर्सन का असल नाम कुछ और है और वो फ्रेंच  सिक्योरिटी रिसर्चर हैं.   एक ट्वीट में इन्होंने कहा है, ‘किंभो ऐप दूसरे ऐप से कॉपी किया गया है. इस ऐप की जानकारी और स्क्रीशॉट भी दूसरे ऐप से कॉपी किए गए हैं’   उन्होंने यह भी कहा है कि पतांजली किंबो मैसेंजर भारत में लॉन्च हुआ है, लकिन क्या यूजर्स के प्राइवेट इनफॉर्मेशन सिक्योर हैं?   इलियट ऐल्डर्सन ने एक ट्वीट में यह तक कह दिया है कि वो किंभो एंड्रॉयड ऐप के सभी यूजर्स का मैसेज पढ़ सकते हैं. उन्होंने इस ऐप को सिक्योरिटी के लिए आपदा की तरह बताया है. 

हाल ही में रामदेव ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप किंभो लॉन्च किया था जो तब से ही विवादों में है. गूगल प्ले स्टोर से इसे हटा लिया गया. हालांकि इसके बारे में योग गुरू ने कहा है कि प्ले स्टोर ने …

Read More »

जिस घर में होते है ये तीन निशान उन्हें कोई नहीं कर सकता परेशान

घर में खुशियों को नजर लग जाना, बच्चो का पढ़ाई में मन न लगना, घर में सदस्यों का बार बार बीमार होना, व्यपार आदि में नुकसान होना, नौकरी में प्रमोशन न मिलना ये सब इस तरह की परेशानियां जिसके आने के बाद व्यक्ति असमंजस में रहता है वह समझ नहीं पता है कि आखिर उसके घर में ये सब क्यों हो रहा है. इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए वह कई सारे नुस्खे आजमाने में लग जाते है लेकिन क्या आप जानते है कि घर में इस तरह की परेशानी आने का मतलब आपके घर में नकरात्मक ऊर्जा का अस्तित्व बढ़ चुका है. अगर आप अपने परिवार को इन बुरी चीजों से बचाना चाहते है तो आपको वास्तु एवं ज्योतिष के मुताबिक़ कुछ ख़ास बातें जानना बेहद जरुरी है जो आपके घर की इन परेशानियों को आसानी से दूर कर सकती है. वास्तु एवं ज्योतिष के मुताबिक़ अगर आप अपने घर के दरवाजे पर ॐ स्वास्तिक त्रिशूल को टाँगे तो ये आपको बुरी नजरो से बचा सकता है. त्रिशूल , ॐ और स्वास्तिक ये तीन ऐसे चिन्ह है जो आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि लाते है. हिन्दू धर्म में इन तीन चिन्हों को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. शास्त्रों के मुताबिक़ घर में स्वास्तिक चिन्ह लगाने से घर में आने वाली सभी नकरात्मक ऊर्जा दूर रहती है. वही त्रिशूल भगवान शिव का शस्त्र है माना गया है कि जहा त्रिशूल रहता है वहा व्यक्ति के कर्म विचार और स्वभाव ये तीनो ही सकरात्मक हो जाते है. अगर आप अपने घर में ॐ स्वास्तीक त्रिशूल लगाते है तो आपके पास कोई भी परेशानी नहीं आएगी और आपका परिवार खुशहाल रहेगा.

घर में खुशियों को नजर लग जाना, बच्चो का पढ़ाई में मन न लगना, घर में सदस्यों का बार बार बीमार होना, व्यपार आदि में नुकसान होना, नौकरी में प्रमोशन न मिलना ये सब इस तरह की परेशानियां जिसके आने …

Read More »

सुख -समृद्धिदायक है दक्षिणवर्ती शंख

हमारी हिन्दू परम्परा में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें नियमित रूप से करते रहने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी बुरी नजर भी नहीं लगती है. शास्त्रों में दक्षिणवर्ती शंख का बहुत महत्व बताया गया है. यदि विधि विधान से इसकी पूजा की जाए तो घर में सभी सुख और समृद्धि बनी रहती है. कहा जाता है कि दक्षिणवर्ती शंख घर में रखने से नकारात्मकता दूर होती है.घर की महिला द्वारा नित्य सुबह जल्दी उठकर दक्षिणवर्ती शंख से पूरे घर का शुद्धिकरण करने से बहुत लाभ होता है .इसके लिए सबसे पहले एक लाल कपड़ा लें, दक्षिणवर्ती शंख को उस पर शंख रखें. शंख में गंगाजल भर लें. धूप-दीप जलाकर शंख और गंगाजल का पूजन करें.फिर शंख के सामने बैठकर 11 या 21 बार मंत्र ऊँ श्री लक्ष्मीसहोदराय नम: का जाप करें.फिर मंत्र जाप के बाद इस शंख से जल पूरे घर में और पति, बच्चों सहित सभी सदस्यों पर छिड़कें.ऐसा रोजाना करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और सबकी सुरक्षा होती है. दक्षिणवर्ती शंख को घर में रखने से कई लाभ होते हैं. इससे धन की कमी दूर हो सकती है.घर में अन्न की कमी नहीं होती है. वस्त्र आदि चीजों का भी सुख मिलता है.शयनकक्ष में शंख रखने से मन को शांति मिलती है. भगवान विष्णु के हाथ में सदा रहने वाला यह शंख बहुत लाभदायी होता है.

हमारी हिन्दू परम्परा में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें नियमित रूप से करते रहने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी बुरी नजर भी नहीं लगती है. शास्त्रों में दक्षिणवर्ती शंख का बहुत महत्व बताया गया …

Read More »

जानिए क्या है केसर से किस्मत का कनेक्शन, देगा राजयोग

गुरुवार का दिन हफ्ते का सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है इस दिन को धन, पुत्र, मनचाहा जीवनसाथी और विद्या को पाने का दिन माना जाता है. देव गुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए लोग कई ख़ास कार्य करवाते है, ज्यादातर लोग व्रत, उपाय, दान और खास पूजन करवाते है ताकि देव गुरु बृहस्पति की द्रष्टि उन पर बनी रहे. लेकिन आज हम आपको बताएँगे एक अचूक उपाय जिसकी मदद से आप भगवान देव गुरु बृहस्पति को आसानी से प्रसन्न कर सकते है. शास्त्रों के मुताबिक केसर के प्रयोग से बहुत सारे लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं. माना गया है कि गुरुवार के दिन नहाने के पानी में थोड़ी हल्दी डालकर उस पानी से स्नान करें और अपने ललाट पर केसर का तिलक लगाए. शुद्ध केसर का तिलक लगाना शुभता का प्रतीक है इससे आर्थिक पक्ष भी मज़बूत होता है और हम कई सारी परेशानी से दूर रहते है मन शांत रहता है. स्नान और तिलक लगाने के बाद घर के मंदिर में अथवा केले के पेड़ के पास बैठकर धूप- दीप से पूजा करें "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करें. इससे आपके घर की कई सारी परेशानियां दूर रहेगी साथ ही आप अपने घर के दरवाजे के पास केसर का स्वास्तिक बनाये. इसके अलावा अपनी शादीशुदा बेटी को केसर भेंट करें, इसे शुभ माना जाता है और जीवन में अधिक सुख प्राप्ति होती है. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति अशुभ चल रहा हो तो आप हर रोज ललाट पर केसर का तिलक लगाए, इससे आप पर किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी.

गुरुवार का दिन हफ्ते का सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है इस दिन को धन, पुत्र, मनचाहा जीवनसाथी और विद्या को पाने का दिन माना जाता है. देव गुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए लोग कई ख़ास कार्य करवाते है, …

Read More »

Bihar board 12th result 2018: आज आएगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं नतीजे

एप्पल के सालाना डेवलोपमेन्ट सम्मलेन की शुरुआत 4 जून से कैलिफ़ोर्निया के सैन जोसे कनवेंशन सेंटर में हो गई. अपने इस ख़ास इवेंट के पहले दिन कंपनी ने Apple के iOS 12, ग्रुप फेसटाइम का ऐलान कर दिया. इसके अलावा कंपनी ने ARKit 2 को भी लॉन्च किया है. इन सब के अलावा आईमैसेज को नए एनीमोजिस भी दिए गए है. iOS 12 से डिवाइस के यूजर्स को पहले से नया अनुभव मिलेगा. कंपनी का कहना है कि iOS 11 को सपोर्ट करने वाले हर डिवाइस पर iOS 12 का सपोर्ट मिलेगा. इसके फेसटाइम की बात करें तो यह वीडियो ग्रुप कॉलिंग को सपोर्ट करेगा. iOS 12 के बाद यूजर्स ग्रुप कॉलिंग में 30 अन्य यूजर्स को जोड़ सकेंगे. इस सालाना सम्मलेन की शुरुआत करते हुए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि एप्पल के पास दुनियाभर में दो करोड़ डेवलपर्स हैं. उन्होंने कहा, 'एप्पल के एप स्टोर ने हमारी जिंदगी बदल दी है. हर सप्ताह एप स्टोर पर 500 मिलियन से अधिक विजिटर्स आते हैं. यह अन्य किसी भी एप स्टोर से काफी अधिक हैं.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार वर्ल्ड वाइड डेवलपर सम्मेलन में 350 से अधिक स्टूडेंट्स डेवलेपर्स को कंपनी की तरफ से स्कॉलरशिप भी दी गई है. ये सभी छात्र इस इवेंट में भी हिस्सा ले रहे है.

एप्पल के सालाना डेवलोपमेन्ट सम्मलेन की शुरुआत 4 जून से कैलिफ़ोर्निया के सैन जोसे कनवेंशन सेंटर में हो गई. अपने इस ख़ास इवेंट के पहले दिन कंपनी ने Apple के iOS 12, ग्रुप फेसटाइम का ऐलान कर दिया. इसके अलावा …

Read More »

IOS 12 लांच, मिलेगा आईफोन का नया अनुभव

एप्पल के सालाना डेवलोपमेन्ट सम्मलेन की शुरुआत 4 जून से कैलिफ़ोर्निया के सैन जोसे कनवेंशन सेंटर में हो गई. अपने इस ख़ास इवेंट के पहले दिन कंपनी ने Apple के iOS 12, ग्रुप फेसटाइम का ऐलान कर दिया. इसके अलावा कंपनी ने ARKit 2 को भी लॉन्च किया है. इन सब के अलावा आईमैसेज को नए एनीमोजिस भी दिए गए है. iOS 12 से डिवाइस के यूजर्स को पहले से नया अनुभव मिलेगा. कंपनी का कहना है कि iOS 11 को सपोर्ट करने वाले हर डिवाइस पर iOS 12 का सपोर्ट मिलेगा. इसके फेसटाइम की बात करें तो यह वीडियो ग्रुप कॉलिंग को सपोर्ट करेगा. iOS 12 के बाद यूजर्स ग्रुप कॉलिंग में 30 अन्य यूजर्स को जोड़ सकेंगे. इस सालाना सम्मलेन की शुरुआत करते हुए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि एप्पल के पास दुनियाभर में दो करोड़ डेवलपर्स हैं. उन्होंने कहा, 'एप्पल के एप स्टोर ने हमारी जिंदगी बदल दी है. हर सप्ताह एप स्टोर पर 500 मिलियन से अधिक विजिटर्स आते हैं. यह अन्य किसी भी एप स्टोर से काफी अधिक हैं.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार वर्ल्ड वाइड डेवलपर सम्मेलन में 350 से अधिक स्टूडेंट्स डेवलेपर्स को कंपनी की तरफ से स्कॉलरशिप भी दी गई है. ये सभी छात्र इस इवेंट में भी हिस्सा ले रहे है.

एप्पल के सालाना डेवलोपमेन्ट सम्मलेन की शुरुआत 4 जून से कैलिफ़ोर्निया के सैन जोसे कनवेंशन सेंटर में हो गई. अपने इस ख़ास इवेंट के पहले दिन कंपनी ने Apple के iOS 12, ग्रुप फेसटाइम का ऐलान कर दिया. इसके अलावा …

Read More »

आइडिया पर 149 रुपये में अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री रोमिंग की सुविधा

आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स को 149 रुपये असीमित फोन कॉल की सुविधा दे रहा है. ये प्लान उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जिन्हे इंटरनेट डाटा की जगह कॉलिंग की ज्यादा आवश्यकता रहती है. इस प्लान में यूजर्स को केवल 1 GB का डाटा मिलेगा. 149 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को रोमिंग की भी फ्री सुविधा मिल रही है. आइडिया अपने इस प्लान में 21 दिन की वैधता दे रहा है. यूजर्स को इस पैक में हर दिन 100 SMS भी मिलेंगे. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 149 रुपये के पालन में हर दिन 250 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई है. यह प्लान अभी कंपनी ने चुनिंदा सर्कल्स में ही उपलब्ध कराया है. आइडिया के इस प्लान का मुकाबला जियो और एयरटेल के प्लान से रहेगा. जियो ने तो कुछ दिन पहले ही 399 रुपये वाले प्लान पेश किया है. इस प्लान पर जियो 100 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है. आइडिया जल्द ही अपने ग्राहकों को और भी कई सारे डाटा प्लान उपलब्ध करवा सकती है. आइडिया और वोडाफोन के विलय की प्रकिया अब अंतिम चरण में है. विलय के बाद दोनों कंपनियां एक ही बैनर के साथ काम करती दिखेंगी.

आइडिया  अपने  प्रीपेड यूजर्स को 149 रुपये असीमित फोन कॉल की सुविधा दे रहा है. ये प्लान उन ग्राहकों  के लिए अच्छा है जिन्हे इंटरनेट डाटा की जगह कॉलिंग की ज्यादा आवश्यकता रहती है. इस प्लान में यूजर्स को केवल …

Read More »

सीएम के एक गलत फैसले से दिल्ली को 800 करोड़ से अधिक का घाटा, HC भी उठा चुका सवाल

मुफ्त पानी की योजना को दिल्ली सरकार भले ही अपनी बड़ी कामयाबी बताती रही है पर जल बोर्ड के खजाने पर इसका असर दिखने लगा है। स्थिति यह है कि जल बोर्ड को पानी आपूर्ति से होने वाली कमाई से अपने कर्मचारियों का वेतन निकालना मुश्किल हो रहा है। सूचना का अधिकार (आरटीआइ) के तहत मिली जानकारी के अनुसार खर्च की तुलना में पानी आपूर्ति से राजस्व कम मिलने के कारण जल बोर्ड को दो साल में करीब 808 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। इसका कारण सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का वेतन बढ़ना बताया गया है। जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस घाटे की भरपाई के लिए ही पानी की दरों में 20 फीसद की बढ़ोतरी की थी। फरवरी से लोगों के पास पानी का बढ़ा हुआ बिल पहुंच रहा है। आरटीआइ के जवाब के अनुसार 2013-14 से वर्ष 2015-16 तक जल बोर्ड को एक पैसे का घाटा नहीं हो रहा था। इसके बाद वर्ष 2016-17 में 533 करोड़ व वर्ष 2017-18 में 275 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इस बारे में जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेतन बढ़ोतरी के बाद अचानक खर्च ज्यादा बढ़ गया, जबकि तीन सालों से पानी के बिल में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। पहले हर साल पानी की दरों में 10 फीसद बढ़ोतरी का प्रावधान था। यदि हर साल 10 फीसद बढ़ोतरी होती तो यह स्थिति नहीं आती। यही वजह है कि इस बार पानी की दरों में 20 फीसद बढ़ोतरी की गई। इसके अलावा जल बोर्ड ने घाटे की भरपाई के लिए दिल्ली सरकार से करीब 500 करोड़ रुपये अतिरिक्त बजट की मांग की थी। सरकार ने वर्ष 2017-18 में 200 करोड़ की सहायता राशि भी दी। यह राशि जल बोर्ड को मुफ्त पानी आपूर्ति के बदले सरकार से मिलने वाली सब्सिडी से अलग है। मुफ्त पानी पर दिल्ली हाईकोर्ट भी उठा चुका है सवाल दिल्ली हाईकोर्ट भी दिल्ली में मुफ्त पानी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना कर चुका है। हाईकोर्ट ने 24 मई को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। कार्यकारी मुख्य जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरी शंकर की बेंच ने कहा था कि किसी को भी मुफ्त में कुछ नहीं दिया जाना चाहिए। 10 पैसा या 1 पैसा चार्ज करिए। वास्तव में जरूरतमंद लोगों के अलावा किसी को कुछ फ्री नहीं दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने यह टिप्पणी उस समय की जब वरिष्ठ वकील और एमिकस क्यूरी राकेश खन्ना ने इस मुद्दे पर अदालत के हस्तक्षेप की मांग की थी। दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पेश हुए वकील दयान कृष्णन ने मुफ्त पानी नीति का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि इसमें पानी का संरक्षण सुनिश्चित है क्योंकि मुफ्त इस्तेमाल के लिए 20 हजार किलो लीटर की सीमा है। हालांकि बेंचल ने कहा कि कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने तय सीमा से ऊपर अवैध तरीके से कई मंजिल बनवा ली हैं। ऐसे लोग भी मुफ्त पानी का लाभ ले रहे हैं जबकि वे इसका बिल चुकाने में सक्षम हैं। वहीं कोर्ट ने कहा कि अगर सिर्फ गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को राहत मिलती तो समझा जा सकता था। अब मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी।

मुफ्त पानी की योजना को दिल्ली सरकार भले ही अपनी बड़ी कामयाबी बताती रही है पर जल बोर्ड के खजाने पर इसका असर दिखने लगा है। स्थिति यह है कि जल बोर्ड को पानी आपूर्ति से होने वाली कमाई से …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com