ekta singh

22 वर्षीय राशिद खान ने फिर बनाया World Record, देखती रह गई दुनिया

अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए पहले टी 20 मैच में बांग्लादेश को 45 रन से मात दे दी। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीन विकेट लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होने बल्लेबाज़ी में सिर्फ दो गेंद खेली और एक छक्का भी जड़ा। लेकिन इस मुकाबले में राशिद ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। राशिद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेकर राशिद खान ने एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। राशिद अब अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों क्रिकेट में सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इस मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज़ ने यह कमाल सिर्फ 2 साल 220 दिन में किया है। अपने 31वें मैच में राशिद ने यह उपलब्धि अपने नाम की और वो इस मुकाम तक तेज़ी से पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज भी बन गए। राशिद से पहले ये काम दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने 31 मैचों में 50 टी20 विकेट लेकर हासिल किया था। अफगानिस्तान के 16 वर्षीय खिलाड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वकार यूनुस को छोड़ा पीछे यह भी पढ़ें राशिद नहीं तोड़ सके इनका रिकॉर्ड 19 वर्षीय राशिद खान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़कर निकले सबसे आगे यह भी पढ़ें टी 20 क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 50 विकेट चटकाने का करिश्मा श्रीलंका के अजंथा मेंडिंस के नाम दर्ज है। मेंडिस ने सिर्फ 26 मैचों में विकेटों का अर्धशतक लगाने का कमाल किया था। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 13 रनों पर 3 विकेट लेकर अपनी टीम को 45 रनों से जीत दिलाते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी दिलाई। राशिद ने 26 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था। अब उन्होंने 31वें मैच में यह खास मुकाम हासिल किया। राशिद के नाम है एक और विश्व रिकॉर्ड राशिद ने इसी साल एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया था जब विश्व कप क्वालीफायर के दौरान वे सबसे तेजी से 100 अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वे इस मंजिल तक पहुंचने वाले सबसे युवा गेंदबाज भी बने थे

अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए पहले टी 20 मैच में बांग्लादेश को 45 रन से मात दे दी। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में …

Read More »

संजीता चानू के डोप में फंसने के पीछे की कहानी पर संदेह, भारतीय संघ ने IWF से मांगे सबूत

संजीता चानू के डोप में फंसने के पीछे कहानी गहराती जा रही है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने दावा किया है कि इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को अमेरिकन डोप एजेंसी (यूसाडा) ने 19 जनवरी को संजीता के डोप में फंसने के बारे में बता दिया था। भारतीय संघ का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई। जानकारी दिए जाने के बारे में भारतीय संघ ने आईडब्लूएलएफ से न सिर्फ सुबूत मांग लिए हैं बल्कि उल्टा उसी से सवाल कर दिया है कि अगर उन्हें संजीता के फंसने के बारे में खुद पता लग गया था तो डोप रिजल्ट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी उनकी होने के बावजूद संजीता को प्रतिबंधित क्यों नहीं किया गया। इसके उलट आईडब्लूएफ ने चार मई को गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जारी की गई आधिकारिक रैंकिंग में संजीता का नाम खुद डाला।  आईडब्लूएफ की ओर रैंकिंग जारी किए जाने के बाद पांच मई को कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने गोल्ड कोस्ट में भाग लेने वाले लिफ्टरों की घोषणा की। यही नहीं आईडब्लूएफ की ओर से भारतीय संघ को दी गई जानकारी में यह बात सामने आती है कि चार जनवरी को सॉल्ट लेक, उटाह स्थित लैब ने संजीता की डोप रिपोर्ट वाडा और आईडब्लूएफ को भेजी है। इसके बाद नौ जनवरी को संजीता के गलत ईमेल पर यूसाडा ने रिपोर्ट भेजी जिसकी कॉपी आईडब्लूएफ को की गई। इसके बाद यूसाडा ने 19 जनवरी को भारतीय संघ के अलावा आईडब्लूएफ को फिर रिपोर्ट भेजी। संजीता चानू भारतीय संघ का कहना है कि अगर रिपोर्ट पहले ही आ गई थी तो प्रतिबंध लगाने की जिम्मेदारी आईडब्लूएफ की बनती है। उसे तत्काल संजीता को प्रतिबंधित कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया बल्कि संजीता को गोल्ड कोस्ट में खेलने की मंजूरी खुद आईडब्लूएफ ने रैंकिंग जारी कर दी।   भारतीय संघ का कहना है कि संजीता अगर पहले प्रतिबंधित कर दी जातीं तो उन्हें गोल्ड कोस्ट में खेलने से रोका जा सकता था। अब आईडब्लूएफ ने खुद ही जानकारी मांगी है कि 18 नवंबर को डोप सैंपल होने के बाद संजीता कौन से अंतरराष्ट्रीय कंपटीशनों में खेली हैं। यही कारण है कि भारतीय संघ इस मामले को संदेह की निगाह से देखते हुए संजीता के लिए पूरी तरह से लड़ाई लड़ने जा रहा है

संजीता चानू के डोप में फंसने के पीछे कहानी गहराती जा रही है। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने दावा किया है कि इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को अमेरिकन डोप एजेंसी (यूसाडा) ने 19 जनवरी को संजीता के डोप में फंसने के बारे …

Read More »

आखिर 14 मिनट तक कहां रहा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विमान, आखिर कहां हुई चूक

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नई दिल्ली से दक्षिण अफ्रीका ले जा रहा वायु सेना का एंब्रायर विमान तकरीबन 14 मिनट तक रडार से गायब रहा। यानी इस दौरान उससे संपर्क टूट गया। मॉरीशस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की ओर से जारी किए गए एक अलर्ट की वजह से करीब 14 मिनट तक अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इससे दिल्ली से लेकर मॉरीशस तक हड़कंप मच गया। इस सूचना से भारत समेत तीन देशों की सरकार और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई। आखिर क्‍या है विमान के लापता होने का सच। कहां हुई चूक। क्‍यों टूटा संपर्क, क्‍या रही तकनीकी खामियां दरअसल, किसी विमान के साथ इस तरह की घटना होने पर इमरजेंसी के तीन चरण अमल में लाए जाते हैं। पहला चरण अनिश्चितता का होता है। दूसरे चरण में अलर्ट जारी किया जाता है और तीसरे चरण में डिस्ट्रेस (विपत्ति) का एलान किया जाता है। हिंद महासागर क्षेत्र के ऊपर एटीसी से जुड़े मुद्दों को समझने वाले एक अधिकारी ने बताया कि विमान से संपर्क में समस्या कमजोर रडार कवरेज के कारण आई होगी, क्योंकि उड़ानें वीएचएफ संचार पर निर्भर रहती हैं और इस तकनीक की अपनी दिक्कतें हैं। रडार से कुछ देर गायब हुआ सुषमा स्वराज का विमान, मचा हड़कंप यह भी पढ़ें VVIP की वजह से जारी हुआ अलर्ट अथॉरिटी की ओर से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शायद मॉरीशस ने ये अलर्ट इसलिए जारी किया क्योंकि विमान में एक वीआईपी (अति विशिष्ठ व्यक्ति) सवार थीं। जानकारों का कहना है कि बेहद विशिष्ट व्यक्तियों को ले जा रहे विमान में कई बार चालक जानबूझ कर सुरक्षा दृष्टिकोण से संपर्क नहीं साधते हैं। लेकिन यह क्षणिक या कुछ ही मिनटों का होता है। स्वराज ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जोहानिसबर्ग गई हैं। सुषमा फिर पिघलीं, हृदय रोग से पीड़ित पाकिस्तानी बच्चे को दिया मेडिकल वीजा यह भी पढ़ें  मुश्किल की घड़ी 1- समय : 2:08 PM इस विमान ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर उतरा। चूंकि एंब्रायर विमान लंबी उड़ान नहीं भर पाता है, इसलिए पहले इसे तिरुअनंतपुरम में ईधन भरने के लिए उतारा गया। तिरुअनंतपुरम से विमान ने शनिवार दोपहर बाद 2:08 बजे उड़ान भरी। 2- समय: 04:44 PM भारतीय हवाई इलाका छोड़ने पर इसे माले (मालदीव) एटीसी के हवाले किया गया जो दोपहर बाद 04:44 बजे तक विमान के संपर्क में रहा। इसके तुरंत बाद मॉरीशस के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही विमान 14 मिनट के लिए लापता हो गया। मॉरीशस एटीसी की तरफ से काफी कोशिश के बाद जब संपर्क नहीं साधा जा सका तो चेतावनी जारी कर दी गई। आम तौर पर किसी विमान के 30 मिनट तक संपर्क नहीं होने पर ही चेतावनी जारी की जाती है, लेकिन इस मामले में इसे पहले ही जारी कर दिया गया। 3- समय: 04:58 PM चेतावनी जारी करने के 14 मिनट पर शाम 4 बजकर 58 बजे भारतीय वायुसेना विमान का माले एटीसी से संपर्क हुआ। इन सूचना के बाद भारत और मॉरीशस ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) जेबी सिंह नेबताया कि मॉरीशस ने एकतरफा अलर्ट जारी कर दिया था। बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर है। स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरील रामाफोसा से मुलाक़ात की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और परस्पर हितों के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है। दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर सुषमा स्वराज की आगवानी वहां के उप विदेश मंत्री ने की। सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स के अलावा आईबीएसए (भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका) की बैठकों में हिस्सा लेंगी।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नई दिल्ली से दक्षिण अफ्रीका ले जा रहा वायु सेना का एंब्रायर विमान तकरीबन 14 मिनट तक रडार से गायब रहा। यानी इस दौरान उससे संपर्क टूट गया। मॉरीशस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की …

Read More »

गंदी गलियां-बजबजाती नालिया देख चढ़ा भाजपा विधायक का पारा, अफसरों को लगाई फटकार- निबटने का दिया अल्टीमेटम

लखनऊ  फैजुल्लागंज में संक्रामक रोग से किशोर की मौत के बाद हड़कंप है। उधर, क्षेत्र में बीमारी फैलने के कारकों को दैनिक जागरण ने उजागर किया। इसके बाद विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रविवार (3 जून) को जिम्मेदार विभागों के अफसरों को तलब किया। साथ ही इलाके का भ्रमण कर बीमारी नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर साफ-सफाई व एंटीलार्वा छिड़काव का निर्देश दिया। इसके अलावा अवैध डेयरी व आवारा सुअरों से भी सख्ती से निबटने को कहा। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने नौ बजे पुरनिया स्थित कार्यालय में अफसरों को तलब किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, नगर मलेरिया अधिकारी , नगर निगम व जलकल विभाग के अफसर मौजूद रहे। बैठक में अफसरों को क्षेत्र में बीमारी नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने फैजुल्लागंज द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वार्ड का दौरा किया। यहा गलियों में फैली गंदगी, बजबजाती नालिया, उसमें भरा गोबर व आवारा सुअरों को देखकर विधायक नाराज हो गए। विधायक ने नगर निगम के अफसरों से क्षेत्र में सफाई कर्मी बढ़ाने का निर्देश दिया। सफाई के लिए 30 के बजाए कम से कम 60 लोग की ड्यूटी लगाने को कहा। साथ ही बस्ती में टहल रहे आवारा सुअरों को पकड़कर नोटीफिकेशन जारी कर नीलाम करने का निर्देश दिया। वहीं डेयरी संचालकों पर एफआइआर कर पशुओं को जब्त कर काजी हाउस में भेजने को कहा। इसके अलावा सीएमओ से क्षेत्र में रोटेशन में एंटीलार्वा का छिड़काव लगातार कराने का निर्देश दिया। BJP विधायकों की शिकायतों को मिलने लगी अहममियत, संभल व बहराइच के एसपी का तबादला यह भी पढ़ें विधायक के समक्ष लगा दी समस्याओं की झड़ी : विधायक को क्षेत्र में पाकर स्थानीय निवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने क्षेत्र में मार्ग प्रकाश व्यवस्था, पक्की गली व नाली बनवाने की फरियाद की। वहीं समाज सेवी ममता त्रिपाठी, पूनम, रामकिशोर आदि ने क्षेत्र को आवारा सुअरों से मुक्ति दिलाने की माग की। निरीक्षण के वक्त नगर निगम जोन तीन के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता, आरआर प्रभारी कमलजीत सिंह, अवर अभियंता सीएलवर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद राव आदि लोग मौजूद रहे। खराब मिले हैंडपंप, सड़क निर्माण की जाच के आदेश: विधायक ने फैजुल्लागंज तृतीय में हाल में बनी सड़क की गुणवत्ता जाचने के आदेश दिए हैं। वहीं पेयजल व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा। फैजुल्लागंज प्रथम के खदरी में चार हैंड पंप खराब मिले। वहीं कुछ लोगों ने गंदे पानी आपूर्ति की शिकायत की। विधायक ने गंदे पानी की जाच को सैंपलिंग कराएं। साथा ही खराब हैंडपंप भी ठीक कराएं। जलभराव देख लगाई फटकार: विधायक डॉ. नीरज बोरा को कृष्णालोक कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह जलभराव मिला। वहीं नालियों में डेयरी संचालक गोबर बहा रहे थे। गंदगी देख नगर निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए। तीन दिन में उठाएं सिल्ट: बदमाशों ने भाजपा विधायक की बहन के घर बोला धावा, बंधक बनाकर की लूटपाट यह भी पढ़ें विधायक ने नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता को क्षेत्र की सभी नालियों की जल्द साफ-सफाई कराने और हर तीसरे दिन सिल्ट उठाने का निर्देश दिया। इसके लिए कूड़ा उठान की गाड़ियों की संख्या बढ़ाने को कहा। इसके अलावा चूना भी छिड़का जाए। क्या बोले, विधायक जी? विधायक डॉ. नीरज बोरा का कहना है कि फैजुल्लागंज में बीमारी के प्रमुख स्त्रोत गंदगी, जलभराव, अवैध डेयरी व आवारा सुअर हैं। जिम्मेदार अफसरों को समस्या का तत्काल निदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएमओ को क्षेत्र में तीन-चार माह तक लगातार रोटेशन में एंटलार्वा का छिड़काव कराने को कहा है। आबादी में चल रही डेयरी से भी फैल रही गंदगी

लखनऊ  फैजुल्लागंज में संक्रामक रोग से किशोर की मौत के बाद हड़कंप है। उधर, क्षेत्र में बीमारी फैलने के कारकों को दैनिक जागरण ने उजागर किया। इसके बाद विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रविवार (3 जून) को जिम्मेदार विभागों के …

Read More »

लखनऊ के काकोरी में विस्फोटक के अवैध गोदाम में ब्लास्ट, दो की मौत

लखनऊ  प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मैगों बेल्ट काकोरी में आज भयंकर विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोटक के अवैध गोदाम में ब्लास्ट में जिनकी मौत हुई है, उनके शव के चीथड़े सौ-सौ मीटर की दूरी तक जाकर गिरे हैं। इसके विस्फोट की क्षमता का आंकलन हो सकता है। कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है, राहत- बचाव कार्य शुरू हो गया है।  लखनऊ में काकोरी के सइठा गांव के पास घैला क्षेत्र में विस्फोटक का अवैध गोदाम है। हरदोई रोड घैला के पास सैथा गांव में भवन के बेसमेंट में बारूद स्टोर में आज करीब 11 बजे यहां पर भयंकर विस्फोट हो गया। पास के क्षेत्र में विस्फोट की धमक के कारण लोगों के घरों की दीवारें तक हिल गईं। विस्फोट में दो लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। काकोरी थाना क्षेत्र के जेहटा गाँव में 3 घरों में हुआ धमाका। काकोरी के सैथ के मजरा मुन्ना लाल खेड़ा में हुए विस्फोट में नाशिर व पड़ोसी रामचरण की मौत। 4 घायल को ट्रामा भेजा गया। पुलिस अभी घायलों के बारे में पता कर रही है। संजय के मकान में किराए पर ले कर विस्फोटक रखा था। मकान मालिक की पत्नी मीना ने बताया की 6 महीने पहले किराये पर दिया था। नाम भी नही बता पा रही है। मृतकों के परखच्चे उड़े। पुलिस को जानकारी नही थी, ऐसे में पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है। बिल्डिंग ध्वस्त होने से कई लोग घायल। लखनऊ में चिनहट के बाद अब काकोरी में डकैती, एक की हत्या यह भी पढ़ें विस्फोट मुन्ना लाल खेंड़ा गांव के संजय लोधी के मकान हुआ। जिसके कारण पड़ोस के गया प्रसाद व राम आसरे का भी मकान गिर गया। जिस मकान में विस्फोट हुआ, उसके बेसमेंट में बारूद स्टोर किया जाता था। विस्फोट के बाद भवन की एक-एक ईंट तक गिर गई। भवन मालिक संजय लोधी फरीदी पुर गांव निवासी नासिर व उसके बेटे मुशीर को किराए पर दिये थे। मीरजापुर में क्रशर प्लांट में विस्फोट, दो की मौत, आठ घायल यह भी पढ़ें सैथा गांव में भवन के बेसमेंट में बारूद स्टोर किया गया था। इस जोरदार विस्फोट के बाद वहां पर माहौल में मातम पसरा है। मृतकों के शवों के टुकड़े सो-सो मीटर की दुरी तक फैले हैं। मंजर बेहद भयावाह है।   नासिर व मुशीर पेशे से आतिशबाज़ है, दोनों गांव के बाहर गोमती नदी किनारे प्लाट लेकर उसी पर पटाखा बनाते थे और बने हुए पटाखों को इसी भवन में स्टोर करते थे। ग्रामीणो ने बताया कि खाना बनाते समय हादसा हुआ। इस धमाके में मकान की हालत देखकर ही अंदाज़ लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयानक रहा होगा। गिरी हुई दीवारें और छत विस्फोट की तीव्रता खुद ही बयां कर रही है। मलबे में कई से दबे होने की सूचना है। धमाके में मरने वाले पति और पत्नी बताए जा रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया और दंपत्ति के परखच्चे उड़ गए। दोनों के शव के टुकड़े कई मीटर तक फैल गए। मकान में नासिर पटाखे बनाने के लिए अवैध रूप से बारूद इकट्ठा करता था। आसपास के इलाके में वह यहां से बारूद सप्लाई करता था। लोगों के अनुसार धमाके में नासिर की मौत हो चुकी है। घर में उसकी पत्नी भी थी, जिसका पता नहीं चल सका है

लखनऊ  प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मैगों बेल्ट काकोरी में आज भयंकर विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोटक के अवैध गोदाम में ब्लास्ट में जिनकी मौत हुई है, उनके शव के चीथड़े सौ-सौ मीटर की दूरी तक …

Read More »

चीन को साधने के लिए काम करेगी भारत की ‘पहले पड़ोस’ की पॉलिसी

चीन को साधने के लिए काम करेगी भारत की 'पहले पड़ोस' की पॉलिसी

यह कहना अनुचित नहीं होगा कि इंडोनेशिया भारत के इतने पास है फिर भी कितनी दूर है। ‘पहले पड़ोस’ की नीति के साथ-साथ समुद्रतटीय पड़ोसी राष्ट्रों को पड़ोस में शामिल करने के सराहनीय कदम उठाने के बावजूद नरेंद्र मोदी की …

Read More »

अहम समझौताः सिंगापुर में RuPay कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे भारतीय पर्यटक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय सिंगापुर दौरे का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों की ओर से कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। बताया जा रहा है कि सिंगापुर और भारत के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए करीब 14 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। वार्ता के बाद दोनों देशों ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इससे पहले शुक्रवार को इस्ताना में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ सिंगापुर के स्वागत के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति हलिमा याकूब से शिष्टाचार भेंट की।  संयुक्त वार्ता की अहम बातें - सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा- 'हमने रक्षा संबंधों को मजबूत किया है, हमारी नौसेना ने आज लॉजिस्टिक्स सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और इस वर्ष वार्षिक सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास की 25 वीं वर्षगांठ मनाएंगे।  - पीएम ली सिएन लूंग ने कहा-'भारतीय पर्यटक चांगई हवाई अड्डे और सिंगापुर में कुछ खास ऑपरेटरों पर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के लिए अपने रुपे कार्ड का उपयोग करने में सक्षम होंगे" - पीएम मोदी ने कहा- कल शाम सिंगापुर की महत्वपूर्ण कंपनियों के CEOs के साथ राउंड टेबल  पर मुझे भारत के प्रति उनके विश्वास को देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। भारत और सिंगापुर के बीच एयर ट्रैफिक तेजी से बढ़ रहा है। दोनों पक्ष शीघ्र ही द्विपक्षीय एयर सर्विस एग्रीमेंट की समीक्षा शुरू करेंगे। - इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा, उन्होंने (पीएम ली ने) हमेशा भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। - RuPay, BHIM और UPI-आधारित remittance app का सिंगापुर में कल शाम अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च डिजिटल इंडिया और हमारी भागीदारी की नवीनता की भावना को दर्शाता हैः पीएम मोदी - बार-बार होने वाले अभ्यासों तथा नौसैनिक सहयोग को ध्यान में रखते हुए नौसेनाओं के बीच लॉजिस्टिक समझौता संपन्न होने का भी मैं स्वागत करता हूं। आने वाले समय में साइबर सुरक्षा और अतिवाद तथा आतंकवाद से निपटना हमारे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्र होंगे - पीएम मोदी - डिजिटल इंडिया के तहत हम भारत में एक डाटा सेंटर पॉलिसी बनाएंगे- पीएम मोदी - स्किल डेवलपमेंट, प्लानिंग और शहरी विकास के क्षेत्र में हमारे सहयोग में अच्छी प्रगति हुई है। हमने जो एग्रीमेंट किए वे इस सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे- पीएम मोदी   पीएम मोदी बोले, भारत और आसियान के बीच का पुल है सिंगापुर यह भी पढ़ें शांगरी-ला में होगा मोदी का भाषण इसके बाद सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के साथ पीएम मोदी लंच करेंगे। पीएम मोदी शांगरी-ला वार्ता को संबोधित करेंगे। यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को संबोधित करेगा। इस कार्यक्रम में 40 देशों के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे। शांगरी-ला डायलॉग के बाद सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ने सभी मेहमानों के लिए डिनर रखा है।  सिंगापुर और भारत भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं वहीं गुरवार को पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा था कि सिंगापुर के साथ हमारे संबंध गर्मजोशी से भरे हैं। हमने जब अपना दरवाजा दुनिया के लिए खोला और पूर्व का रख किया, तो सिंगापुर भारत और आसियान के बीच एक पुल बन गया। मोदी ने कहा कि हमारे राजनीतिक संबंधों में कोई दरार नहीं या संदेह नहीं है। दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक आवाज में बात करते हैं। सिंगापुर के जहाज अक्सर हमारे यहां रकते हैं। दो शेर (भारत और सिंगापुर) साथ मिलकर भविष्य की ओर कदम ब़़ढा सकते हैं। हमारे रक्षा संबंध बेहद मजबूत हैं और दोनों देश समय के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं।  तीन भारतीय पेमेंट एप लॉन्च किए मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर में डिजिटल पेमेंट के तीन भारतीय एप लॉन्च किए। इनमें भीम, रूपे और एसबीआई एप शामिल हैं। इसका मकसद भारतीय डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाना है। रूपे पेमेंट सिस्टम को सिंगापुर के 33 साल पुराने नेटवर्क फॉर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर से जो़ड़ा गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय सिंगापुर दौरे का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों की ओर से कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। बताया जा रहा …

Read More »

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से मिलीं सुषमा स्वराज, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

डरबन (प्रेट्र)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। सुषमा यहां पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंची हैं। वह ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के साथ इबसा की बैठक में भाग लेंगी। वह इस दौरान महात्मा गांधी के साथ घटी उस घटना की 125वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी, जिसने बापू के जीवन को बदल दिया था। उन्हें ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था। उसके बाद गांधी जी ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष छेड़ दिया। ब्रिक्स की बैठक जोहान्सबर्ग में चार जून को होनी है। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका ने हिस्सा लेना है। इसके अतिरिक्त वह इबसा यानी भारत, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शिरकत करेंगी।

डरबन (प्रेट्र)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। सुषमा यहां पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंची हैं। वह ब्रिक्स देशों …

Read More »

इस देश में एक महीने के लिए फेसबुक पर लग सकता है बैन

पापुआ न्यू गिनी की सरकार यूजर्स के व्यवहार समझने और फर्जी खबरों से उन्हें बचाने के लिए फेसबुक को एक महीने के लिए प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है. 'द पोस्ट कूरियर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संचार मंत्री सैम बासिल ने कहा कि इस प्रतिबंध से पापुआ न्यू गिनी नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट और विभाग यह अध्ययन करने में सक्षम होगा कि यूजर्स द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है. बासिल ने कहा, 'इस अवधि के दौरान उन यूजर्स की पहचान की जाएगी और उनके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी, जो फर्जी खाते के पीछे छिपे हैं, जो अश्लील चित्र अपलोड करते हैं और ऐसे यूजर्स जो झूठी व गुमराह करने वाली सूचना फेसबुक पर पोस्ट करते हैं, उन्हें पहचाना जा सकेगा और हटाया जा सकेगा.' सरकार की ओर से ये कदम कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है. फिलहाल सरकार के इस कदम को लेकर फेसबुक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. साथ ही यहां सरकार साइबर क्राइम एक्ट को भी लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. गौरतलब है कि फेसबुक कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद अपने यूजर्स का विश्वास वापस पाने पर काम कर रहा है. कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 8.7 करोड़ यूजर्स के डेटा का दुरुपयोग किया था. इसके बाद अप्रैल में मार्क जकरबर्ग अमेरिकी सीनेट के सामने सवाल-जवाब के लिए भी पेश हुए थे. पिछले हफ्ते जकरबर्ग यूरोपियन पार्लियामेंट के सामने भी हाजिर हुए थे. इस दौरान चुनावों पर फेसबुक के प्रभाव को लेकर चर्चा की गई. क्या था मामला? अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की मदद करने वाली एक फर्म ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर लगभग 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चुराने का आरोप लगा था. इस जानकारी को कथि‍त तौर पर चुनाव के दौरान ट्रंप को जिताने में सहयोग और विरोधी की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.

पापुआ न्यू गिनी की सरकार यूजर्स के व्यवहार समझने और फर्जी खबरों से उन्हें बचाने के लिए फेसबुक को एक महीने के लिए प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है. ‘द पोस्ट कूरियर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संचार मंत्री …

Read More »

कितना सेफ है WhatsApp पेमेंट, सरकार ने दिए जांच के आदेश

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से यह जांच करने को कहा है कि क्या व्हाट्सऐप पेमेंट्स सर्विस ने रिजर्व बैंक नियमों और ग्राहकों की डेटा सुरक्षा नियमों को पूरा किया है. मंत्रालय ने NPCI से कहा कि वह ये जांच करे कि मोबाइल मैसेंजर ऐप ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने से पहले रिजर्व बैंक नियमों और ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए थे. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि MeitY ने NPCI से कहा है कि वह जांच करे कि व्हाट्सऐप पेमेंट्स रिजर्व बैंक की अनुमति के अनुरूप काम कर रही है. वह अपने डेटा को कहां स्टोर कर रही है. क्या सेवा का बड़ा संस्करण पेश करने से पहले उसकी मूल कंपनी फेसबुक ने उसके साथ डेटा साझा तो नहीं किए थे. रिजर्व बैंक ने 5 अप्रैल, 2018 को कहा था सभी पेमेंट सिस्टम ऑपरेटरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पेमेंट से संबंधित आंकड़े सिर्फ भारत में स्टोर किए जाएं. उन्हें इसके अनुपालन के लिए छह महीने का समय दिया गया था. गौरतलब है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला WhatsApp भारत में अगले हफ्ते तक पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकता है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि बावजूद इसके पार्टनर्स पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. इस मैसेजिंग ऐप के पार्टनर्स की लिस्ट में HDFC बैंक, ICICI बैंक और Axis बैंक का नाम शामिल है. साथ ही सभी जरूरी तैयारियों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा. सभी ट्रांसफर्स इन्हीं पार्टनर्स के जरिए की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाम सार्वजनिक नहीं किए जाने की शर्त पर मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि फेसबुक का लक्ष्य चारों पार्टनर्स के साथ मिलकर फुल रोलआउट का था, लेकिन मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर कंपनी ने तीन पार्टनर्स के साथ ही बाजार में उतरने का फैसला लिया है. भारत में WhatsApp पेमेंट की एंट्री को WeChat से जोड़ा जा रहा है, जिसने चीन में मैसेजिंग से आगे बढ़ते हुए वहां पेमेंट्स को नया रूप दिया था. व्हाट्सऐप पे के पायलट वर्जन की शुरुआत फरवरी में 10 लाख यूजर्स के साथ की गई थी. व्हाट्सऐप मैसेजिंग का उपयोग भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं. ये आंकड़ा अमेरिका की 60 प्रतिशत आबादी के बराबर है और पेटीएम के एक्टिव यूजर्स से 20 गुना ज्यादा है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से यह जांच करने को कहा है कि क्या व्हाट्सऐप पेमेंट्स सर्विस ने रिजर्व बैंक नियमों और ग्राहकों की डेटा सुरक्षा नियमों को पूरा किया है. मंत्रालय ने NPCI …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com