
इस बार बिपाशा बसु ने अपना नया साल ऑस्ट्रेलिया में मनाया। वैसे तो वह कुछ भी पहन लें, वह बेहद खूबसूरत लगती ही हैं, लेकिन इस बार वह देखने में कुछ ज्यादा ही सेक्सी लग रही थीं।
इस न्यू ईयर के लिये उन्होंने एक फिरोजी और गोल्डन ड्रेस को चुना। हमने देखा कि बिपाशा ने एक बड़ी ही खूबसूरत प्रिंटिड मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह सच मुच कहर ढा रही थीं। इस ड्रेस की नेक हॉल्टर शेप की थी, जिसने ड्रेस का पूरा लुक ही चेंज कर डाला था।
इसके अलावा बिपाशा ने हाथ में एंटीक ब्रॉड ब्रेसलेट पहना हुआ था। यह स्टाइलिश लुक बीच या पूल पार्टी के लिये सबसे बढियां था। इसके अलावा बिपाशा ने होंठो पर महरून रंग की मैट फिनिशिंग वाली लिपस्टिक लगा रखी थी। बिपाशा ने हर बार की तरह आंखों में कैट आई वाला आई लाइनर लगाया था। गालों पर थोड़ा सा ब्लशर लगा कर उन्होंने बालों को बीच से पार्ट कर रखा था। इस तरह से बिपाशा काफी हॉट दिंखी। अगर आपको भी लगता है कि बिपाशा इस लुक में सेक्सी लग रही हैं, तो हमें अपनी राय नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal