Asus का नया स्मार्टफोन ZenFone 5Z भारत में लॉन्च, जानें क्या हैं खूबी !

Asus ने भारत में अपने फ्लैगशिप ZenFone 5 सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Asus ZenFone 5Z को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट- 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/256 में पेश किया है. कंपनी ने इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये, 32,999 रुपये और 36,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 9 जुलाई से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी. साथ ही जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक के साथ 100GB अतिरिक्त डेटा भी ग्राहकों को मिलेगा.

Asus ZenFone 5Z के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) और डुअल-VoLTE सपोर्ट वाला Asus ZenFone 5Z एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड ZenUI 5.0 पर चलता है. साथ ही ग्राहकों को आगे एंड्रयड P का भी अपडेट मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 18.7:9 रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 6.2-इंच फुल-HD+ (1080×2246 पिक्सल) सुपर IPS+ डिस्प्ले दिया गया है.

इसमें 8GB तक रैम और Adreno 630 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इस मौजूद इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का ही कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. सेल्फी कैमरा ही फेस अनलॉक के लिए भी काम करेगा.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac (2.4GHz/ 5GHz), NFC, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, USB OTG, GPS/ A-GPS, GLONASS, Beidou, USB Type-C (Gen1) और एक  3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3300mAh की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com