कुंभ राशिवालों को आज शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा, मेष वाले सूर्य को चढ़ाएं जल

कुंभ राशिवालों को आज शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा, मेष वाले सूर्य को चढ़ाएं जल

ग्रहों की स्थिति 17 नवंबर-राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र स्‍वग्रही हो चुके हैं। यह जनमानस के लिए अच्‍छा, वृषभ और तुला लग्‍न के लिए बहुत अच्‍छा है। सूर्य, नीचत्‍व से निकलकर अपनी मित्रक्षेत्री राशि में जा चुके हैं। यह भी बहुत अच्‍छी बात है। चंद्रमा और केतु वहां पर हैं। गुरु, धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में हैं। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी।

राशिफल-

मेष- चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। अष्‍टम में सूर्य और चंद्रमा हैं। यह मन और तन, प्रेम और संतान के लिए सही नहीं है। थोड़ा बचकर पार करें। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी सही चल रही है। सूर्यदेव को जल दें। अच्‍छा रहेगा।

वृषभ- जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नौकरी-चाकरी, व्‍यवसाय के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी दिखाई पड़ रही है। ताम्रपात्र का दान करें।

मिथुन- विरोधियों की एक नहीं चल पाएगी। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार सही चल रहा है। तांबे की बनी कोई भी वस्‍तु दान करें।

कर्क- स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही होती जा रही है। मन-मस्तिष्‍क साथ देगा। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। भगवान शिव को जल अर्पित करें। अच्‍छा होगा।

सिंह- स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार सम्‍भव है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। एक अच्‍छी स्थिति दिख रही है। पराक्रम आपका व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से बड़ा अच्‍छा साबित होगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- घरेलू चीजों को कूल होकर निपटाएं। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। रक्‍तचाप और मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। बाकी सब ठीक है। तांबे की वस्‍तु कोई भी वस्‍तु दान करें। भगवान शिव की अराधना करें।

तुला- अब स्थिति थोड़ी सी सही कही जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम और व्‍यापार के मामले में। वाणी पर नियंत्रण रखते हुए कड़ी भाषा के प्रयोग से आपको बचना चाहिए। कम बोलिए। निवेश अभी मत करिए। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक- कोर्ट-कचहरी में विजय पाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। नौकरी-चाकरी, सरकारी तंत्र से काम सारी चीजें ठीक हैं। प्रेम,व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब कुछ अच्‍छा दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु- चिंताकारी सृष्‍ट‍ि का सृजन हो रहा है। सिरदर्द और खर्च से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा है लेकिन थोड़ी सी परेशानी मानसिक, आर्थिक रूप से रहेगी लेकिन वो ठीक हो जाएगी। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।

मकर- आर्थिक मामले सुलझेंगे। अच्‍छी स्थिति दिखाई दे रही है। बस मन को थोड़ा ठीक रखें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब ठीक दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान रखें।

कुंभ- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग होगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल दें।

मीन- भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। अच्‍छी स्थिति की ओर जा रहे हैं आप। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com