iPhone 8 के साथ कंपनी Apple ने iPhone X लॉन्च किया था. यानी iPhone 9 को तब न लॉन्च करने का फैसला लिया गया. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी iPhone 9 जल्द लॉन्च करेगी. इसे iPhone SE 2 के विस्तार के तौर पर भी देखा जा सकता है.
पिछले साल दिसंबर से रिपोर्ट्स आनी शुरू हुई हैं कि कंपनी iPhone SE 2 पर काम कर रही है. हाल की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी iPhone 9 को जल्द से जल्द लॉन्च करना चाहती है.
इतना ही नहीं, कंपनी इस स्मार्टफोन से भारत जैसे देशों को टार्गेट करना चाहती है. क्योंकि यहां कम कीमत वाले आईफोन ज्यादा पॉपुलर होते हैं और इनकी बिक्री भी ज्यादा होती है.
टेक वेबसाइट सीनेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 9 दिखने में iPhone 8 का अपग्रेडेड वर्जन ही लगेगा. इसमें 4.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी, लेकिन इसमें प्रोसेसर वही दिया जाएगा जो इस साल के फ्लैगशिप iPhone में मिलेगा. इस साल कंपनी A13 Bionic Chip लॉन्च करेगी. हालांकि iPhone 9 में फेस आईडी न दे कर टच आईडी दे सकती है.
iPhone 9 में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, लेकिन सॉफ्टवेयर के जरिए इसमें पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. जापानी वेबसाइट Mac Otakara की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल एक तरह के बेजल्स वाले 8 अलग अलग साइज के iPhone डेवेलप कर रहा है. टेस्टिंग के बाद कंपनी कितने आईफोन लॉन्च करती है ये आने वाले कुछ समय में ही पता चलेगा.
ऐपल अनालिस्ट Ming-chi kuo ने अनुमान लगाया है कि iPhone 9 की कीमतों की शुरुआत 399 डॉलर से हो सकती है. इसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये 28,357 रुपये होता है. भारत में कंपनी इसे 30 हजार रुपये के अंदर लॉन्च कर सकती है.