नई दिल्ली: अंकिता लोखंडे टीवी का बड़ा नाम हैं, और इन दिनों वे फिल्मों में भी हाथ आजमा रही हैं. अंकिता लोखंडे जल्द ही हिस्टोरिकल बायोपिक ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ में नजर आएंगी. अंकिता लोखंडे फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी. बाजीराव मस्तानी में चीमाजी अप्पा के किरदार से फेमस हुए वैभव तत्वावादी मणिकर्णिका में पूरन सिंह का किरदार निभाएंगे और अंकिता लोखंडे से इश्क फरमाते नजर आएंगे. पूरन सिंह रानी लक्ष्मी बाई की सेना के मुख्य सिपाही थे. रानी लक्ष्मीबाई का किरदार कंगना रनोट कर रही हैं.वैभव कहते हैं, “मैं इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं. मेरे रोल में एक्शन, रोमांस और ड्रामा है. फिल्म में सिर्फ अंकिता और मेरी ही प्रेम कहानी है. चीमाजी अप्पा और पूरन सिंह के किरदार पूरी तरह से अलग हैं. चीमाजी ब्राह्मण और धनी परिवार से थे बल्कि पूरन गरीब दलित परिवार से थे.
छिड़ी बहस, रिलेशनशिप्स के बहाने फिल्म का प्रचार कर रही हैं कंगना
”वैभव इससे पहले ‘लिप्स्टिक अंडर माय बुर्का’ में भी नजर आ चुके हैं. इन दिनों वे अपनी मराठी फिल्म में व्यस्त हैं, उसके बाद वे ‘मणिकर्णिका’की शूटिंग पूरी करेंगे. लेकिन टीवी स्टार अंकिता लोखंडे के साथ फिल्म में उनकी कैमिस्ट्री देखने वाली होगी क्योंकि अंकिता लोखंडे का सुशांत सिंह राजपूत के साथ रियल लाइफ लव काफी सुर्खियों में रहा था. अब अंकिता लोखंडे को रील पर लव फरमाते देखने में मजा आएगा.