नई दिल्ली, Amazfit GTR 3 Pro, Amazfit GTR 3 और Amazfit GTS 3 से पर्दा उठ गया है। इन तीनों स्मार्टवॉच का डिजाइन आकर्षक है। तीनों स्मार्टवॉच Zepp OS पर काम करती हैं और इनमें थर्ड-पार्टी ऐप का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही तीनों नई स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप ट्रैकिंग जैसे हेल्थ सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को अमेजफिट जीटीआर 3 प्रो, जीटीआर 3 और जीटीएस 3 में 150 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।
Amazfit GTR 3 Pro, GTR 3 और GTS 3 की कीमत
- Amazfit GTR 3 Pro स्मार्टवॉच की कीमत 229.99 डॉलर (करीब 17,300 रुपये)
- Amazifit GTR 3 स्मार्टवॉच की कीमत 179.99 डॉलर (करीब 13,500 रुपये)
- Amazfit GTS 3 स्मार्टवॉच की कीमत 179.99 डॉलर (करीब 13,500 रुपये)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazfit GTR 3 Pro और GTR 3 स्मार्टवॉच मूनलाइट ग्रे और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगी, जबकि Amazfit GTS 3 स्मार्टवॉच को Graphite Black, Ivory White और Terra Rosa कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इन तीनों स्मार्टवॉच को कब तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
Amazfit GTR 3
अमेजफिट जीटीआर 3 स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 450mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 3 सप्ताह का बैकअप देती है। इसके अलावा यूजर्स को नई स्मार्टवॉच में म्यूजिक कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं, यह स्मार्टवॉच हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने में सक्षम है।
Amazfit GTR 3 Pro
कंपनी ने अमेजफिट जीटीआर 3 प्रो में 1.45 इंच का पीपीआई एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका डायल सर्कुलर है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 70.6 प्रतिशत है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 450mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 12 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा वॉच में gyroscope, geomagnetic, barometric, ambient light और temperature सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।
Amazfit GTS 3
अमेजफिट जीटीएस 3 स्मार्टवॉच 1.75 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका वजन काफी कम है। इस वॉच में म्यूजिक कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस वॉच में पीपीजी सेंसर, SpO2 सेंसर समेत 150 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलेगा। इनमें आउटडोर साइकलिंग, वॉकिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं।