Airtel लेकर आया 75 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान

भारती एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. इस प्लान की कीमत कंपनी ने 419 रुपये रखी है. इस नए प्लान को कंपनी के 399 रुपये और 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के बीच जगह दी गई है. इन सभी प्लान्स में प्रतिदिन 1.4GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है.

399 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान की ही तरह एयरटेल ने इस नए प्लान को भी ओपन मार्केट प्लान बनाया है. यानी देशभर में किसी भी सर्किल के ग्राहक अपना रिचार्ज इस प्लान के साथ करा सकते हैं. इस प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो ग्राहकों को इसमें प्रतिदिन 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की रखी गई है.

इसके अलावा आपको बता दें एयरटेल ने हाल ही में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था. कंपनी ने इस नए प्लान की कीमत 398 रुपये रखी है. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है.

इस नए प्लान की बात विस्तार से करें तो इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB 3G/ 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल (लोकल, STD, नेशनल रोमिंग) और पूरी वैलिडिटी के दौरान प्रतिदिन 90 SMS (लोकल, STD) मिल रहा है. जैसा कि ऊपर बताया गया इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है.

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि कंपनी ने कॉलिंग को लेकर किसी तरह की कोई बाध्यता भी नहीं रखी है. आपको बता दें एयरटेल के पोर्टफोलियो में 399 रुपये का प्लान भी शामिल है. लेकिन इस प्लान के फायदे अभी पेश हुए 398 रुपये वाले प्लान की तुलना में बेहतर नहीं है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com