भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel पिछले कुछ समय से VoWi-Fi की टेस्टिंग कर रही है. इसे भारत में कई लोकेशन पर टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि ये VoWi-Fi है क्या और इसके फायदे क्या हैं ? VoLTE के बारे में तो आपको पता होगा, क्योंकि रिलायंस जियो ने अपनी सर्विस VoLTE के साथ ही लॉन्च की थी.
ET Telecom की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने VoWi-Fi कॉलिंग के लिए बीटा टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स और अपने इंप्लॉइज के साथ कर ली है.
बताया जा रहा है कि इसे अगले महीने यानी दिसंबर में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि ये साफ नहीं है कि इस सर्विस को पूरे देश में एक साथ शुरू किया जाएगा या फिर चुनिंदा लोकेशन पर ही इसे पेश किया जाएगा.
VoWi-Fi का बेसिक फायदा ये होगा कि WiFi नेटवर्क का सहारा लेते हुए आपके स्मार्टफोन से की जाने वाली वॉयस कॉलिंग बेहतर होगी. अभी भी घर के अंदर नेटवर्क में समस्या आती है और इस वजह से कॉलिंग में भी दिक्कतें होती हैं, लेकिन इस सर्विस के बाद ऐसा नहीं होगा.