AAP विधायक की शिकायत पर पंजाब पुलिस के 2 थानेदारों पर गिरी गाज! 

जालंधर : होशियापुर रोड पर स्थित मैरिज पैलेस इलीजियम में आयोजित एक शादी समारोह में बिना बुलाए दाखिल होकर आयोजकों से दूर्व्यवहार करने के मामले में जिला देहात पुलिस के थाना पतारा के 2 मुलाजिमों पर गाज गिरी है। एस.एस.पी. जालंधर देहाती डा. अंकुर गुप्ता आई.पी.एस. द्वारा ए.एस.आई. केवल सिंह तथा ए.एस.आई. सुरिंदर पाल को सस्पेंड कर दिया गया है। 

उक्त कार्रवाई जालंधर सैंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा की शिकायत के आधार पर एस.एस.पी. द्वारा की गई है। आप विधायक भी समारोह में भाग लेने के लिए आए हुए थे। आयोजकों ने विधायक को बताया कि 2 पुलिस मुलाजिम उनके समारोह में बिन बुलाए घूम रहे है और उन्होंने शराब भी पी हुई है। 

जब उनसे उनकी पहचान के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब देने की बजाय उनसे दूर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पूरी जानकारी लेने के बाद विधायक रमन अरोड़ा ने पहले खुद दोनों पुलिस मुलाजिमों की क्लास लगाई।

लोगों ने बताया कि वह थाना पतारा के कमर्चारी हैं तो विधायक द्वारा मौके पर ही पहले एस.एच.ओ. पतारा से फोन पर बात की गई और उसके बाद उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाकर पुलिस मुलाजिमों पर बनती कार्रवाई करने के लिए कहा था। एस.एस.पी. डा. अंकुर गुप्ता ने ए.एस.आई. केवल सिंह व सुरिंदर पाल को सस्पेंड कर दिए जाने क पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों पुलिस मुलाजिमों की विभागीय जांच भी की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com