हालांकि अभी दो और नाम आने बाकी हैं लेकिन कुमार विश्वास का नाम इसमें आना मुश्किल ही लग रहा है। क्योंकि जिस तरह से कल केजरीवाल ने इशारों-इशारों में यह जता दिया कि, ‘जिसे पद का लालच है वह पार्टी छोड़कर जा सकता है।’
हालांकि अभी कुछ तय नहीं है क्योंकि केजरीवाल अपने परिवार के साथ दिल्ली से बाहर छुट्टी मनाने गए हैं और उम्मीदवारों के नाम उनके आने के बाद ही निर्धारित होंगे।
ऐसे लोग गलती से पार्टी में आ गए हैं। उन्होंने विश्वास को संकेत दे दिया कि पार्टी में अब उनके लिए जगह नहीं बची है। इस मसले पर अभी तक विश्वास ने चुप्पी साधी हुई है।
केजरीवाल ने अपनी बात कहने के लिए एक पुराने वीडियो का सहारा लिया। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए पुराने इंटरव्यू से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया साझा किया।
दरअसल, राज्यसभा चुनाव आप के गले की फांस बना गया है। एक तरफ, पार्टी जिन बाहरी लोगों से संपर्क कर रही है, वे उच्च सदन जाने को ज्यादा इच्छुक नहीं हैं। दूसरी तरफ, विश्वास की मर्जी के बावजूद पार्टी उन्हें राज्यसभा नहीं भेजना चाहती है।
इशारों-इशारों में उन्होंने विश्वास को टिकट का लालची भी साबित करने की कोशिश की। दिल्ली की राज्यसभा की तीन सीटों के लिए अगले महीने चुनाव होने है। 5 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है।
सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों पर 3 या 4 जनवरी को फैसला करेगी। पार्टी की ओर से संजय सिंह और आशुतोष के नाम तय माने जा रहे हैं लेकिन तीसरी सीट पर पेंच फंसा हुआ है।
विश्वास समर्थकों का कहना है कि एक तरफ केजरीवाल पद और टिकट पाने की इच्छा रखने वाले नेताओं को पार्टी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं, दूसरी तरफ उन्होंने खुद ही दो पद ले रखे हैं।
वहीं, दो-तीन नेता कई-कई पदों पर काबिज हैं। जबकि आदर्श शास्त्री, सौरभ भारद्वाज जैसे काबिल विधायक सड़क पर घूम रहे हैं। उनका कहना है कि पैमाना सबके लिये बराबर का होना चाहिये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal