एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जॉब का शानदार मौका दे रहा है। एएआई ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 64 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2024 से शुरू होगी। वहीं, उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 10 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा। अब ऐसे में इच्छुक और योगय उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती वैकेंसी डिटेल्स
जारी सूचना के अनुसार, सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रानिक्स के 14, सीनियर असिस्टेंट ऑपरेशन 2 और सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 05 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस के 43 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस
एएआई भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 1000 का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों/दिव्यांग व्यक्तियों को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान से छूट दी गई है।
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero पर जाना होगा।
इसके बाद, होमपेज पर एएआई भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको लिंक पर आवश्यक विवरण प्रदान करना होगा। इसके बाद, बाद आवेदन पत्र जमा करें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
ये होगी सैलरी
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रानिक्स) -36,000-1,10,000/-
सीनियर असिस्टेंट ((Operations) -36,000-1,10,000/-
सीनियर असिस्टेंट ( (अकाउंट्स) -36,000-1,10,000/-
जूनियर असिस्टेंट ( (फायर सर्विस) -31,000-92,000/-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal