हालांकि इसमें एक राहत भरी खबर ये है कि उनके पब्लिसिस्ट ने इस मामले में कोर्ट से 15 जनवरी 2018 तक स्टे ऑर्डर लेने में कामयाबी हासिल कर ली है. लेकिन बावजूद इसके अर्शी खान के खिलाफ जारी वारंट को कैंसिल नहीं किया गया है. अगर 15 जनवरी तक अर्शी बिग बॉस से बाहर आ जाती है तो ठीक है वर्ना उन्हें घर के अंदर से गिरफ्तार किया जा सकता है. आपको बता दें अर्शी खान को बिग बॉस में एक मजबूत प्रतिभागी माना जा रहा हैं. सलमान खान से जहां एक लोग बात करने से भी घबराते हैं वहीं अर्शी खान वीक एंड का वॉर में उनसे भिड़ गई थी और उनपर शिल्पा शिंदे को फेवर करने का आरोप लगाया था.