कांस इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी में दो भारतीयों ने कामयाबी का झंडा गाड़कर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है। दरअसल, देश के जाने-माने एड गुरू पीयूष पांडेय और उनके फिल्म डायरेक्टर भाई प्रसून पांडेय को कांस लायंस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, शेर ऑफ सेंट मार्क से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले ये पहले भारतीय होंगे।

जिसके बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दोनों को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बधाई दी। अब से कुछ देर पहले ट्वीट करते हुए अमिताभ लिखते हैं कि, ‘अद्भुत क्षण!! कांस के इस गरिमापूर्ण सम्मान पाने वाले पहले भारतीय…पीयूष जी-प्रसून जी..बधाई हो…अभी और आगे बढ़ना है। मेरे लिए ये व्यक्तिगत रूप से गर्व का पल है कि मैंने आप दोनों के साथ काम किया। बधाई बधाई! भारत का झंडा गाड़ दिया विदेश में ! 🙏🙏
इसके अलावा पीयूष 2004 में कान फिल्म फेस्टिवल के जूरी अध्यक्ष होने वाले पहले एशियाई थे, 2012 में उन्हें सीएलओ, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, एएएआई द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। 2016, वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त एक पुरस्कार पद्म श्री को प्राप्त करने के लिए विज्ञापन और संचार क्षेत्र में पहले व्यक्ति बन गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal