लखनऊ.मुख्य सचिव राजीव कुमार के एक आदेश के बाद यूपी में आईएएस और आईपीएस आमने सामने हैं। इस आदेश के आने के बाद यूपी में आईपीएस एसोसिएशन ने मंगलवार (12 दिसंबर) को एक मीटिंग बुलाई है।
क्या है आदेश
– चीफ सेक्रेटी राजीव कुमार ने अपने एक आदेश में कहा, “सभी जिलों के डीएम अपने-अपने जिलों में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर होने वाले मीटिंग को लेकर उसकी अध्यक्षता करें। इस मीटिंग में एसएसपी और एसपी की मौजूदगी जरुरी है। इसके अलावा पूछे गए सवालों का जवाब भी देना होगा।” इस आदेश के बाद भी यूपी के आईएएस-आईपीएस आमने- सामने हैं।
SSP के पास थी ये पावर
– सर्किल ऑफिसर की तैनाती का अधिकार कानून के हिसाब से डीएम के आदेश पर होती है, लेकिन सालों से चली आ रही परंपरा के हिसाब से एसएसपी और एसपी खुद फैसला लेते हैं, लेकिन तैनाती का आदेश डीएम के पास से होता रहा है।अफसरों ने बताया, “जिले की पुलिस को अब हर समय लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सजग रहना होगा। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”
IPS एसोसिएशन ने बुलाई मीटिंग
-आईपीएस एसोसिशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने मंगलवार को एक मीटिंग बुलाई हैं। वहीं अफसरों का मानना है कि इस आदेश ने उनके अधिकार में कटौती की है। एसोसिएशन के मेंबर ने प्रतिनिधिमंडल बनाकर चीफ सेक्रेटी से बात करने की तैयारी की है।”