बीते दो दिन ‘बिग बॉस-11’ का माहौल खुशनुमा रहा। जो कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भाते थे, वे भी एक दूसरे के परिवारवालों से इज्जत से पेश आते थे। सभी ने मिलकर ये फैसला कि वे कोई झगड़ा नहीं करेंगे। लेकिन ‘द अर्शी खान’ को लीक से हटकर चलने की आदत है, तो भला वो कैसे किसी की बातों में आ सकती थीं।
अर्शी खान ने ना तो घरवालों के फैसले की इज्जत रखी, ना घर आए मेहमान की। शो में जब शिल्पा शिंदे की मां आईं तो सभी घरवाले उनके पास चले गए लेकिन अर्शी सबसे दूर रसोई में जाकर बैठ गईं और शिल्पा को गालियां देने लगीं। उन्होंने शिल्पा को उनकी मां की मौजूदगी में ही ‘वाहियात औरत’ बोल डाला।
Jus saw last nite’s epi,Madam arshiji i was never ur fan but aap mujhe naapasand bhi nahi thi..lekin jab aapne ek maa ke saamne ussi ki beti ko ghatiya kaha toh ab aapko dekhne ka bhi mann nahi kar raha hai.. shilpa’s mom was too sweet.. made me cry too!!
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 8, 2017
गौरतलब है कि अर्शी खान ने आरोप लगाया था कि शिल्पा शिंदे ने उनके पिता की बेइज्जती की थी, वे जब घर में आईं तो शिंदे अजीब सी शक्लें बना रही थीं। हालांकि शिल्पा ने अर्शी के पिता के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया, लेकिन अर्शी ने शिल्पा की मां की बेइज्जती जरूर कर दी, जो टीवी पर प्रसारित भी हुई। इस चीज को लेकर सलमान खान और अर्शी खान के बीच तीखी बहस भी शनिवार के एपिसोड में देखने को मिलेगी।