ऐश्वर्या राय बच्चन 44 की उम्र में भी आजकल की नई हीरोइनों को भी फैशन के मामले में पीछे छोड़ देती हैं। जब भी किसी इवेंट के लिए ऐश्वर्या घर से बाहर निकलती हैं तो उनका स्टाइल देख लोगों के मुंह खुले रह जाते हैं। हाल ही में ऐश्वर्या को अंबानी की डिनर पार्टी में देखा गया था।
यहां ऐश्वर्या गोल्डन कलर की ट्यूब ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। पार्टी में ऐश को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए थे। हल्के मेकअप और खुले बालों में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐश हर बार कुछ ऐसा करती हैं जिसमें वो सबसे अलग दिखाई देती हैं।फिर चाहे वो कांस लुक हो या परिवार के साथ कोई पार्टी। ऐश अच्छे से जानती हैं कि उन्हें कहां किस तरह का लुक अपनाना है। अंबानी की पार्टी में ऐश पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थीं। ऐश ने जो ड्रेस पहनी थी वो डिजाइनर आस्था शर्मा ने डिजाइन की है।