परीक्षाएं करीब आ गई हैं. परीक्षा में बहुत अच्छे नंबर लाने हैं. एग्जाम की तैयारी जोरों पर है. एग्जाम पर विजय प्राप्त करनी है. पहले घबराहट दूर करें और तनाव दूर कर लें. पढाई को बोझ ना समझें और खुश होकर ख़ुशी से पढ़ें. सुबह सुबह पैदल चलें -टहल लें. खेलने या घूमने जरूर जाएँ. रोज ऊपरवाले का ध्यान लगाएं. थोड़ा मनोरंजन करके दिमाग फ्रेश करें लेकिन माता पिता बच्चों पर पढ़ाई के लिए प्रेशर ना बनायें
उनको तनाव में ना डालें बल्कि उन्हें खुश रखें और खुद से पढ़ने दें. पढाई के वक्त बच्चे के साथ बैठे. कुछ पढाई की समस्या को सुलझाएं और उनके अंदर खुश होकर पढ़ने के लिए दिलचस्पी पैदा करें. इसके साथ जानिए कुछ ज्योतिषी उपाय…
क्या करें उपाय-
अपने स्टडी टेबुल पर पूरब में माँ सरस्वती की तस्वीर रखें
हल्दी से एक स्वस्तिक बनाकर रखें
दीपक या अगरबत्ती जलाएं —
फिर पूरब की तरफ मुंह करके पूजा करके पढ़ाई शुरू करो – उत्तर की ओर मुंह करके भी पढ़ सकते हैं. पीछे एक पक्की दीवार होनी चाहिए
पढ़ाई की टेबुल में एक ग्लोब रखें –बीच बीच में ग्लोब घुमाएं.
पढ़ाई में ख़ास बातों का ख्याल रखें
मैथ साइंस कॉमर्स केमेस्ट्री बायोलॉजी हिस्ट्री जिओग्रॉफी
,सोशल साइंस का विशेष ख्याल रखें
सभी किताबों में केसर रखें
रोज बादाम शहद का सेवन करें
अपनी किताबों को रात को सोने से पहले उत्तर पूरब दिशा में रखें
किताबों की अलमारी पश्चिम या दक्षिण दिशा में रख सकते है
लेकिन अलमारी का मुहं पूरब या उत्तर दिशा में खुलना चाहिए
रात को किताबों की अलमारी बंद रखें या पर्दा दाल दें
अलमारी सिर्फ पढ़ते समय खुली रखें
रात को पढ़ने के बाद –ॐ गणेशाय नमः करके ही सोएं
पढ़ाई में मन ना लगें, तो क्या करें
टेबुल पर क्रिस्टल की माला या क्रिस्टल बॉल ,क्रिस्टल पिरामीड रखें
स्टडी के रूम के दरवाज़े रोशनीवाला बल्ब जलाएं
आसपास हरे पौधे ,हरे टेबुल क्लॉथ ,हरे परदे रखें
पढ़ाई में कमजोर बच्चे क्या करें
सुबह तड़के उठ जाएँ –काले तिल डालकर नहाएं
स्टडी टेबुल पर बादाम ,शहद ,तुलसी पत्र अनार रखें
पढाई करते –करते बीच में माँ सरस्वती को चढ़ाकर
शहद ,बादाम ,बादाम अनार खाते रहें
फल भगवान को चढ़कर सेवन करें
नींद आ रही हो या घबराहट हो रही हो तो
थोड़ा मनोरंजन करे टीवी जरूर देखें