पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से लव बर्ड पुनीश और बंदगी अलग हो गए हो गए. क्योंकि फैन्स ने बंदगी को कम वोट देकर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बंदगी के बाहर जाने के बाद से ही पुनीश खुद को घर में काफी अकेला महसूस कर रहे हैं और बंदगी को याद कर रहे हैं. ऐसे में बीते एपिसोड में पुनीश बंदगी को याद करके रोते हुए दिखाई दिए.
लेकिन पुनीश का ये इमोशनल अवतार अर्शी के लिए मजाक बन गया. पुनीश को रोता देख अर्शी उनका मजाक उड़ाती दिखाई दी. अर्शी ने पुनीश को मजनू कहना शुरू कर दिया. सबसे पहले आप भी देखिये कैसे पुनीश घर अन्दर अर्शी को याद कर रो रहे हैं तो वही अर्शी उनका मजाक बना रही है.
लेकिन अर्शी का ये मजाक बंदगी को कुछ खास पसंद नहीं आया. बॉलीवुडलाइफ को दिए अपने इंटरव्यू में बंदगी ने अर्शी को जमकर आड़े हाथ लिया. बंदगी ने कहा अर्शी सिर्फ अपना गेम खेल रही है उसने मेरे साथ भी बुरा बर्ताव किया था. पुनीश को लेकर अर्शी ने जो कमेंट किया उससे पता चलता है कि वो किसी की अपनी नहीं है. लेकिन बिग बॉस का ये सीजन कर्मा का सीजन है. ये बात अर्शी बखूबी जानती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal