त्रिपुरा के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, वहां एक शख्स ने अपनी आठ महीने की बच्ची को 200 रुपए में बेच दिया। यह घटना तेलीमुरा के महारानीपुर की बताई जा रही है, बच्ची को बेचने वाले शख्स ने कहा है कि उसने ऐसा गरीबी के चलते किया है। फिलहाल मामले की बाकी जानकारी का इंतजार है। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं।
अभी सितंबर में ही एक पिता ने मोबाइल के लालच में अपने 11 महीने के बच्चे को बेच दिया था। वह मामला ओडिशा का था, शख्स ने 25 हजार रुपए में अपने बच्चे को बेचा और दो हजार रुपए का मोबाइल खरीदा था। उसने अपनी सात साल की बेटी के लिए 1,500 रुपये का चांदी का एंकलेट भी खरीदा था और बाकी के पैसों की वह शराब पी गया था।