मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर इनदिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. मानुषी ने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीत कर भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. मानुषी अपनी शानदार जीत के बाद भारत लौट आई और उनका स्वागत बड़े धूम-धाम से किया गया. मानुषी जब से अपने देश लौटी हैं तभी से वो कई इवेंट्स का हिस्सा बनी. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात इंडियन क्रिकेट टीम की आन बान और शान विराट कोहली से हुई.
विराट कोहली और मानुषी छिल्लर की मुलाकात CNN-News 18 इंडियन ऑफ़ द इयर 2017 अवार्ड फंक्शन में हुई. जिस तरह मानुषी ने दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया उसी तरह विराट कोहली भी भारत को सालों से गर्व महसूस करवा रहे हैं. मानुषी और विराट दोनों देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. ऐसे में जब दोनों ने एक साथ एक स्टेज शेयर किया तो लोग बस देखते ही रह गए. ये खूबसूरत लम्हा मीडिया ने अपने कैमरों में कैद किया और इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है.चलिए हम उम्मीद करते हैं ये दोनों ऐसे ही भारत का नाम रोशन करते रहे.