क्या सच में इंटरनेट पर Leak हो गई है 'पद्मावती' फिल्म?

क्या सच में इंटरनेट पर Leak हो गई है ‘पद्मावती’ फिल्म?

रिलीज से पहले विवादों में घिरी ‘पद्मावती’ से जुड़ी एक और शॉकिंग न्यूज इन दिनों सामने आई है। खबर है कि फिल्म ‘पद्मावती’ इंटरनेट पर लीक कर दी गई है। कुछ यूट्यूब  अकाउंट्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं। क्या सच में इंटरनेट पर Leak हो गई है 'पद्मावती' फिल्म?

हालांकि, जब आप उन वीडियोज को क्लिक करेंगे तो पल भर में ही साफ हो जाएगा कि वे तमाम वीडियो फर्जी हैं। उनका बस टाइटल ऐसा रखा गया ताकि लोग उन वीडियोज को क्लिक करें और उसे अपलोड करने वाले को व्यूज और पैसे मिलें।

यानी फिल्म ‘पद्मावती’ पूरी तरह सुरक्षित है। वह लीक नहीं हुई है। सेंसर बोर्ड से प्रमाण मिलते ही फिल्म रिलीज की नई तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी।

अगर आप यूट्यूबर पर पद्मावती या पद्मावती सॉन्ग टाइप करेंगे तो आपको कई वीडियोज मिल जाएंगे जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वो फिल्म का ही हिस्सा हैं। ये है उन कुछ फर्जी वीडियोज की लिस्ट

केसरिया बालम-बॉलीट्रेंड वाला (2,133,673 व्यूज)
हल्का-हल्का सुरूर-लव बीट्स (499,909 व्यूज)
मौला-बीम्यूजिक टाउन (1,084,861 व्यूज)
तेरे इश्क दा- अरुण सोनकर (1,701,902 व्यूज)
खेलन दो गणगौर पिया जी-टेक्नोट्रिज (90,358 व्यूज)

तो अगली बार फिल्म से जुड़े किसी भी वीडियो क्लिक करने से पहले सावधानी जरूर बरतें

गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावती’ के डायरेक्टर और इसकी प्रोडक्शन कंपनी Viacom 18 ने सेंसर बोर्ड के पास तीसरी एप्लिकेशन फाइल की है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग टू डी एडिशन में हुई थी, लेकिन अब फिल्म निर्माताओं ने इसे 3D में बदलने का फैसला किया है। फिल्म ‘पद्मावती’ के मेकर्स अब तक तीन एप्लिकेशन फाइल कर चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com