जनता एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें पहली दिसंबर से 13 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। ये ट्रेनें कोहरे के चलते निरस्त की गई हैं। इसके अलावा गरीब रथ व कोटा-पटना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने पिछले दिनों कोहरे के चलते निरस्त होने वाली ट्रेेनों की लिस्ट जारी की थी। तब से उत्तर रेलवे द्वारा कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे। कोहरे में लेटलतीफी से बचने व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पूरी व आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है।
दिल्ली व जम्मू की ओर जाने वाले पैसेंजरों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार से हावड़ा के बची चलने वाली ट्रेन संख्या 12369/70 कुम्भ एक्सप्रेस लखनऊ में निरस्त होगी। ऐसे में ट्रेन लखनऊ से हरिद्वार के बीच कैंसिल रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस (14265/66)
प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस (14207/08)
प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस (14307/08)
वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (14235/36)
फैजाबाद-कानपुर-अनवरगंज एक्सप्रेस (14221/22)
नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14003/04)
सियालदाह-दिल्ली जनसेवा एक्सप्रेस (13119/20)
इन ट्रेनों के फेरे घटाए गए
दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस (13257/58) 13 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार व बृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी। भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस (22405/06) बृहस्पतिवार व बुधवार, पटना-कोटा एक्सप्रेस (13239/40) शुक्रवार व शनिवार को, मालदा टाउन-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (13413/14/13483/84) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को रद्द रहेगी। इसी तरह हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस (12331/32) मंगलवार व बृहस्पतिवार और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14257/58) मंगलवार व बुधवार को निरस्त रहेगी। हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151/52) बुधवार व शुक्रवार और हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13049/50) मंगलवार व बृहस्पतिवार को कैंसिल रहेगी। बता दें, हिमगिरी व गरीबरथ को छोड़कर सभी ट्रेनें रोजाना संचालित होती हैं।