मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद सोमवार को मानुषी छिल्लर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. इस मौके पर मानुषी के साथ उनके मम्मी-पापा भी थे. सूत्रों के मुताबिक, वह करीब आधा घंटा बप्पा के दरबार में रहीं और आरती में शामिल हुईं.
बता दें, मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद वह शनिवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं. जहां उनका ग्रैंड वैलकम हुआ था. मानुषी के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर घंटों पहले पहुंच गए थे.
मानुषी के लिए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. लोगों और मीडियाकर्मियों से सीआईएसएफ के जवानों को हाथापाई करनी पड़ी. भारी भीड़ को हटाने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को लोगों के साथ हाथापाई करानी पड़ी.
मानुषी के मम्मी-पापा और भाई.
अपनी फैमिली के साथ पोज देती हुईं मानुषी.
पापा के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं मानुषी.
गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर भारत की छठी महिला हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. उन्होंने दुनिया की 117 सुदंरियों को हराकर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है.