अपने दमदार एक्टिंग की वजह से सभी जगह तारीफें बटोरने वाले राजकुमार राव के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक करके उनके पास ढेरों फिल्मों की लाइन लगी है. अभी हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘न्यूटन’ को भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया था. अब उन्हें ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया में हुए एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
बता दें कि फिल्म ‘न्यूटन’ में राजकुमार राव ने न्यूटन का किरदार निभाया था. जो नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव करवाने जाता है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी हैं. फ़िलहाल ये फिल्म क्रिटिक को भी काफी पसंद आई थी. पुरस्कार मिलने के बाद राजकुमार ने कहा, राजकुमार ने अपना यह पुरस्कार अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा- हम सब अच्छा काम करते रहें और ऐसे ही शानदार कहानियां बनाते रहें. यह पुरस्कार सिनेमा के नाम है.’