देखते ही देखते बिग बॉस एक पॉपुलर रियलिटी शो बन गया। हर बार की तरह इस सीजन में भी कंटेस्टेंट के प्लानिंग-प्लॉटिंग, लड़ाई-झगड़े के साथ रोमांस भी जमकर हो रहा है। पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई कपल इतने कैमरों के सामने इंटीमेट हो रहा है। दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
इन सबके अलावा दर्शकों के मन में ये सवाल भी उठता होगा कि बार-बार कंटेस्टेंट को निर्देश देने वाली आवाज कौन है। कौन है आखिर वो जिसके इशारे पर घर वाले चलते हैं। कभी ये आवाज घरवालों की तारीफ करती है तो कभी उन्हें डांटती भी है।
