सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में आगाज करने वाली अभिनेत्री जरीन खान सुर्खियों में है. बता दे कि हाल ही में जरीन खान छेड़छाड़ का शिकार हो गईं. दरअसल एक्ट्रेस जरीन खान अपनी आने वाली फिल्म अक्सर-2 के प्रमोशन के लिए दिल्ली आई हुई थीं.
जिसके चलते उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की, लेकिन वहां जो हुआ उससे वह काफी घबरा गईं. खबरों के अनुसार बताया गया है कि इवेंट के दौरान करीब 40 से 50 लोगों ने उन्हें घेर लिया. ये लोग जरीन के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे. इतनी भीड़ की वजह से वहां धक्का मुक्की हो गई यही नहीं इस दौरान एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ भी हुई.
बता दे कि जहां ये मामला हुआ वहां सुरक्षा के ठीक तरह से इंतजाम नहीं थे यही वजह रही कि बात इतनी बढ़ गई और अभिनेत्री जरीन काफी घबरा गईं और बिना अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट करते हुए देर रात ही मुंबई लौट गईं. बात करे फिल्म के बारे में 17 नवंबर को रिलीज हो चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal