शाहरुख खान की तरह ही उनके छोटे बेटे अबराम की भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. यही वजह है कि अबराम से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी को भी शाहरुख फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं. ऐसे में अब शाहरुख ने अबराम से जुड़ी एक ऐसी जानकारी शेयर की जिसके कारण वो परेशान है.बेटे अबराम को डराने चले शाहरुख का हुआ ऐसा हाल, खुद ही सिर पकड़कर बैठ गए किंग खान

जी हां, अबराम के एक रिएक्शन ने शाहरुख को इस कदर हैरान कर दिया है जिसे वो फैंस से शेयर किए बिना नहीं रह पाए. दरअसल शाहरुख ने अपने ट्विटर पर एक हॉरर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में शाहरुख एक ज़ोंबी की तरह दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि एक वीडियो स्नैपचैट के जरिए बनाया गया. जो देखने में बेहद ही डरावना है. लेकिन हैरानगी की बात ये है नन्हे अबराम इस वीडियो को देख डरने की बजाये हंसते लगे.

शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या मुझे चिंतित होना चाहिए, इस वीडियो को देखने के बाद मेरा छोटा बेटा डरने की बजाये हंस रहा है.’ 

Shah Rukh Khan 

@iamsrk

 

Should I be worried…my lil son laughs looking at this instead of being scared…Ughh!!

शाहरुख हमेशा से ही अपने तीनो बच्चो को लेकर प्रोटेक्टिव रहे हैं. लेकिन मीडिया में इनके लिए उत्सुकता को देखते हुए किंग खान उनसे जुड़ी बाते हमेशा सामने लाते रहते हैं. अबराम की तरह शाहरुख की बिटिया सुहाना भी सोशल मीडिया में खूब छाई रहती है. माना जा रहा है सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.