मेरठ. रामलीला मैदान में आयोजित बीजेपी की रैली में मुस्लिम महिलाएं भी पहुंची। इन महिलाओं ने न केवल बीजेपी का झंडा अपने हाथ में पकड़ा , बल्कि योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए। ये मुस्लिम महिलाएं रैली में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
बोली- योगी सरकार में सुरक्षित हैं महिलाएं…
– रैली में पहुंची मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि प्रदेश की योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
– पहले घर से बाहर निकलते हुए डर लगता था, जिस तरह से गुंडों और बदमाशों को पुलिस पकड़ रही है उससे अपराध कम हो रहा है।
– मुस्लिम महिलाओं ने कहा, उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे भी योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके मान सम्मान के लिए काम करती रहेगी।
– महिलाओं के हितों का प्रदेश में योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार पूरा ध्यान रख रही है। इस बार शहर का मेयर महिला प्रत्याशी को चुना जाना है, इसलिए वह बीजेपी के प्रत्याशी को पूरा सपोर्ट करेंगी।
मोदी का पोस्टर लेकर पहुंची
– रैली में बीजेपी के झंडे के अलावा कुछ महिलाएं सीएम आदित्यनाथ योगी का पोस्टर लेकर भी पहुंची।
– ये महिलाएं रैली के दौरान सीएम का पोस्टर अपने साथ लिए बैठी रही। जब रैली स्थल पर सीएम पहुंचे तो इन्होंने पोस्टर हाथ में उठाकर योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए।
जोश में दिखे कार्यकर्ता
– योगी की रैली के दौरान कार्यकर्ता जोश में दिखाई दिए। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता जहां ढोल बाजे के साथ रैली स्थल पर पहुंचे तो कुछ बीजेपी के रंग में रंगी पोशाक पहनकर पहुंचे।
– एक कार्यकर्ता ने शंख बजाकर रैली स्थल पर शंखनाद किया। जब सीएम योगी मंच पर पहुंचे तब भी इस कार्यकर्ता ने जमकर शंख बजाया।
– मोदी के मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने योगी-योगी के नारे लगाकर अपना उत्साह दिखाया।
– सीएम योगी ने भी युवाओं के उत्साह को और बढ़ाते हुए उनसे भारत माता जिंदाबाद के जोशीले नारे लगवाए।