संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ काफी समय से विवाद में फंसी हुई है. करणी सेना ने शुरू से ही इस फिल्म का विरोध किया और अब कई राजनैतिक पार्टियां भी फिल्म ‘पद्मावती’ के खिलाफ जा खड़ी हुई हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने की खबर भी सामने आई है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका निभाई है और इसी वजह से उन्हें भी धमकियां मिल रहीं हैं. दीपिका इस सभी बातों से काफी दुखी हैं और इस पूरे मामले पर उन्होंने ज़ी मीडिया से ख़ास बातचीत की.
फिल्म ‘पद्मावती’ पर मंडरा रहे संकट को देखते हुए दीपिका ने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. इस विवाद से दीपिका पर काफी असर पड़ा है. इस बार में उन्होंने कहा, “एक महिला, एक कलाकार और एक ऐसी महिला जिसने अपनी जिंदगी के दो साल इस फिल्म को दिए हों, मुझे बहुत दुख हो रहा है और गुस्सा भी आ रहा है. मुझे अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.’’
दीपिका ने आगे ये बताया कि वो कैसे दो सालों से इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं और इसीलिए ये फिल्म उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दीपिका कहती हैं, “जब आप पद्मावती जैसी फिल्म पर काम करते हैं, तो इसके लिए इतना समय तो लगना ही चाहिए. फिल्म के लिए बहुत से बलिदान मैंने किए हैं. इस दौरान कई फिल्मों के ऑफर छोड़े हैं. अपनी सामाजिक और पारिवारिक जिंदगी का भी बलिदान दिया है. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म अर्थपूर्ण हो”. बता दें, फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म चित्तौड़गढ़ की रानी ‘पद्मावती’ की ज़िन्दगी पर आधारीत है.