फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा कि शाहरुख खान अभिनीत ‘डॉन 3’ निश्चित ही बनेगी लेकिन वह सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं. सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले ‘डॉन’ (2006) और ‘डॉन 2’ (2011) बनी थी जिसमें शाहरुख खान प्रमुख भूमिका में नजर आए थे.

हो गया कन्फर्म जल्द ही बनेगी 'डॉन 3', बस है इसका इंतजार

‘डॉन 3’ के बारे में पूछे जाने पर सिधवानी ने कहा, “किसी भी फिल्म के तीसरे और चौथे हिस्से के लिए किरदार बहुत महत्वपूर्ण होते है. मैं भी इसका इंतजार कर रहा हूं लेकिन मैं समझता हूं कि हमें सही कहानी ढूंढ़ने की जरुरत है.”

सिधवानी ने यहां ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ के प्रमोशन के दौरान कहा, “क्या हम इसे बनाने जाएंगे? उत्तर है हां. मैं समय के बारे में नहीं जानता. हमने ‘डॉन 3’ के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया हैं और कहानी की तलाश कर रहे है. उम्मीद है हम इससे बहुत ही जल्द बनाएंगे.” सिधवानी ने फिल्म ‘फुकरे’ के तीसरे हिस्से के बारे में भी संकेत दिए. ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ 15 दिसंबर को रिलीज होगी.