फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने एक सवाल के जवाब में आजकल के विलेन के बारे में बड़ी बात कह दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मैं 12 साल पहले फिल्म पुलिस पब्लिक की शूटिंग के लिए मसूरी आया था। मुझे यहां बेहद अच्छा लगता है। यहां की लोकेशन बेहद खूबसूरत है।

उन्होंने कहा कि आज की फिल्मों में हीरो ही विलेन का किरदार निभा रहे हैं और विलेन ही हीरो का। ऐसे में एक अब फिल्मों में विलेन को अलग से पहचान नहीं मिल पाती, वहीं लोग भी विलेन से कम डरते हैं।
उन्होंने कहा कि दून एजुकेशन हब है। यहां बेहद अच्छे इंस्टीट्यूशंस हैं और इनसे भी प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को पढ़ाई के लिए बच्चों को बाहर भेजने की जरूरत तो नहीं है। प्रेम चोपड़ा ने बताया कि उनकी बहन का घर मसूरी में है, जहां उन्होंने एक बार फिल्म के दौरान पार्टी की थी, तबसे लोग उसे प्रेम चोपड़ा का बंगला कहकर बुलाने लगे। उन्होंने बताया कि मैं भी पहाड़ से हूं, शिमला से। लिहाजा ऐसे में पहाड़ मुझे बेहद आकर्षित करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal