गुजरात के अहमदाबाद में सिविल अस्पताल में 9 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। कांग्रेस ने बच्चों की मौत पर गुजरात सरकार का तीखा विरोध किया है और इस गंभीर मुद्दे पर जवाब मांगा है। कांग्रेस का आरोप है कि डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही की वजह से यह सब हुआ है।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच बच्चों को दूसरे अस्पतालों से रेफर किया गया जबकि 4 नवजात यहीं पैदा हुए थे। बताया जा रहा है कि बच्चे बेहद कमजोर थे और उन्हें कई गंभीर बीमारियां भी थीं।
नवजाज बच्चों की मौत के बाद राज्य में राजनीति सरगरमियां शुरू हो गई हैं। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि यह सरकार की जवाबदेही है और बताया जाए कि ये डॉक्टरों की लापवाही है या उनकी माताओं को कोई दिक्कत थी।