अनुपम खेर ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं। आजतक मंथन कार्यक्रम में अनुपम खेर ने अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा कि वो 37 रुपए लेकर मुंबई आए थे और आज FTII (एफटीआईआई) के चेयरमैन बन गए हैं। उन्हें इस बात पर आज भी भरोसा नहीं होता लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कई और बड़े खुलासे किए।
FTII का चेयरपर्सन बनाए जाने के आरोपों पर अनुपम खेर ने कहा कि उनका अपना करियर और 508 फिल्मों में काम करना ये योगदान कुछ भी नहीं है क्या? वो आलोचनाओं से डरने वाले इंसान नहीं हैं। उनका मानना है कि लोग नेगेटिव चीज की ओर ज्यादा जाते हैं और पॉजीटिव नहीं देखते। अनुपम खेर ने गजेंद्र चौहान का बिना नाम लिए कहा कि उनके पहले जो भी इस कुर्सी पर थे उसे चेयरपर्सन बनाना गलत फैसला था।