मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है. यह घटना मंगलवार दोपहर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कभी इसी इमारत में ऐश्वर्या राय बच्चन और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रहा करते थे. ये आग वेस्ट बांद्रा स्थित ला मेर इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी है.
दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है. अभी तक किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है. बताया जाता है कि इमारत में कुल 16 मंजिल हैं. इसकी 12वीं मंजिल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की मम्मी रहती हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर के ससुराल पक्ष के लोग भी इसी इमारत की 10वीं मंजिल पर रहते हैं.
ऐश्वर्या भी अभिषेक बच्चन से शादी से पहले इसी इमारत में रहा करती थीं.